क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान में घिरे अपने विदेश मंत्री कुरैशी को पीएम इमरान ने भेजा चीन

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कुरैशी यहां अपने समकक्ष के साथ गुरुवार को कुछ रणनीतिक वार्ता करने वाले हैं। मंगलवार को ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्‍यू में कहा है कि पाकिस्‍तान का भविष्‍य इसके पुराने साथी चीन से जुड़ा है। कुरैशी के साथ राजनयिकों की एक टीम है जिसमें विदेश सचिव सोहेल महमूद भी शामिल हैं। कुरैशी, चीन के विदेश मंत्री वांग वाई से मुलाकात करने वाले हैं।

shah-mehmood-qureshi

यह भी पढ़ें-सऊदी से रिश्‍तों पर इमरान खान ने दी सफाईयह भी पढ़ें-सऊदी से रिश्‍तों पर इमरान खान ने दी सफाई

कश्‍मीर पर चर्चा करेंगे कुरैशी

सूत्रों की मानें तो कुरैशी अपने चीनी समकक्ष के साथ बेल्‍ट एंड रोड प्रोजेक्‍ट्स के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा करेंगे।माना जा रहा है कि चीन के राष्‍ट्रपति इस वर्ष के अंत तक पाकिस्‍तान की यात्रा पर जाने वाले हैं और उससे पहले कुरैशी तैयारियों के बारे में भी जानकारी देंगे। कुरैशी यहां पर सिर्फ पाकिस्‍तान की जिक्र करने गए हैं, ऐसा नहीं हैं। वह कश्‍मीर मसले पर तो बात करेंगे ही साथ ही पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ जारी टकराव पर भी चर्चा करने वाले हैं। पीएम इमरान खान ने एक इंटरव्‍यू में चीन के साथ पाक के रिश्‍तों पर विस्‍तार से बात की थी। उन्‍होंने कहा था कि पाकिस्‍तान, चीन के साथ रिश्‍ते मजबूत कर रहा है। उनके शब्‍दों में, 'यह स्‍पष्‍ट होना चाहिए कि हमारा भविष्‍य चीन के साथ जुड़ा है। चीन को भी पाकिस्‍तान की बहुत जरूरत है।'

इमरान बोले, सिर्फ चीन हमारा दोस्‍त

उन्‍होंने आगे कहा, 'सिर्फ चीन ही हमारा दोस्‍त है जो राजनीतिक तौर पर भी हर अच्‍छे और बुरे समय में हमारे साथ खड़ा रहता है।' हाल ही में जब सऊदी अरब ने पाकिस्‍तान से अपने एक बिलियन डॉलर वापस मांगे तो चीन ने ही पाक की मदद की थी। चीन ने पाक को इतनी बड़ी रकम दी और तब जाकर पाकिस्‍तान, सऊदी अरब के एक बिलियन डॉलर वापस कर सका था। आपको बता दें कि विदेश मंत्री कुरैशी पहले ही सऊदी अरब पर दिए अपने बयान को लेकर देश में घिरे हुए हैं। उन पर इमरान सरकार के मंत्रियों और विपक्षी दल के नेता सऊदी अरब के साथ रिश्‍ते बिगाड़ने के आरोप लगा रहे हैं। कुरैशी ने सऊदी अरब के नेतृत्‍व वाले ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्‍लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के बाहर कश्‍मीर मुद्दे पर इस्‍लामिक देशों की मीटिंग आयोजित करने की धमकी दी थी।

Comments
English summary
akistan Foreign Minister Qureshi leaves for China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X