क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाने-दाने को मोहताज हुआ पाकिस्तान: 30 रुपये की हुई एक रोटी, हर घंटे में एक शख्स कर रहा आत्महत्या

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। आर्थिक संकट से गुजर रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, तंगहाली से गुजर रहे पाकिस्तान में एक रोटी की कीमत 30 रुपये के करीब पहुंच गई है। यही नहीं यहां के नागरिकों पर कर्ज का बोझ इसकदर बढ़ता जा रहा है कि वो लोग अवसादग्रस्त हो रहे हैं। यही नहीं पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की खबर के मुताबिक हालात इतने खराब हैं कि पाकिस्तान में रोजाना 30 से 35 लोग आत्महत्या कर रहे हैं यानी हर घंटे में एक शख्स सुसाइड कर रहा है।

आर्थिक तंगी से गुजर रहे पाकिस्तान का बुरा हाल

आर्थिक तंगी से गुजर रहे पाकिस्तान का बुरा हाल

वित्तीय संकट में फंसे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार कोशिश में जुटे हुए हैं। उनकी कोशिश अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं से राहत पैकेज पाने की है। यही वजह है कि इमरान खान अमेरिका पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने आईएमएफ के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक डेविड लिप्टन से बातचीत की है। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने पाकिस्तान से घरेलू स्तर पर कर-राजस्व संग्रह बढ़ाने को कहा है। इससे पाकिस्तान को सामाजिक और विकास कार्यों के खर्च के लिए जरूरी राशि उपलब्ध हो सकेगी साथ ही कर्ज में भी कमी लानी होगी।

इमरान खान लगातार मांग रहे हैं कर्ज

इमरान खान लगातार मांग रहे हैं कर्ज

भले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार आर्थिक हालात को सुधारने की कोशिश में जुटे हुए हैं, बावजूद इसके पाकिस्तान में हालात खराब होते जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में लोग दाने-दाने को मोहताज होते जा रहे हैं। लगातार पाकिस्तान रुपये की स्थिति में गिरावट आ रही है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ये सबसे निचले स्तर 160 रुपये पर आ गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि कभी 10 से 12 रुपये में बिकने वाली गेहूं की रोटी की कीमत करीब 30 रुपये तक पहुंच गई है।

10 रुपये की रोटी मिल रही 30 रुपये में

10 रुपये की रोटी मिल रही 30 रुपये में

पाकिस्तान में लगातार गिर रहे आर्थिक हालात का असर यहां के लोगों पर हो रहा है। तेजी से लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं, वहीं कर्ज के बोझ की वजह से ये लोग आत्महत्या भी कर रहे हैं। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हर घंटे पाकिस्तान में एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है। दरअसल, डॉन अखबार ने एक सर्वे कराया था, जिसमें उन्होंने ऐसे कारणों को जानने की कोशिश की, जो किसी व्यक्ति को आत्महत्या करने पर मजबूर करते हैं। इस सर्वे में ज्यादातर लोगों ने मानसिक तनाव के बाद आर्थिक स्थिति को सबसे बड़ा जिम्मेदार बताया।

पाकिस्तान में बिगड़े हालात की जानिए क्या है असल वजह

पाकिस्तान में बिगड़े हालात की जानिए क्या है असल वजह

वहीं अगर बात करें कि आखिर पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ बढ़ने की मुख्य वजह क्या है तो इसकी कई वजहें है। सबसे अहम वजह ये है कि यहां बजट का 30 फीसदी केवल कर्ज चुकाने में चला जाता है। इसके बाद भी उसे कर्ज चुकाने के लिए और कर्ज लेना पड़ रहा है। पाकिस्तान ने हाल ही में आईएमएफ से 6 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज लिया है। हालांकि, पाकिस्तान के पास अपने देश में राजस्व का स्रोत कम है और खर्च ज्यादा है। यही नहीं पाकिस्तान के बढ़ते कर्ज का एक कारण है उसकी सेना है, जिस पर बजट का करीब 18 से 23 फीसदी हिस्सा खर्च होता है।

Comments
English summary
Pakistan Facing Serious economic Problem, debt forcing people to depresion takes extreme step
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X