क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan Election 2018: आंकड़ों के जरिए चुनावों के बारे में जानें सब-कुछ

पाकिस्‍तान में इस समय 11वीं सरकार के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पाकिस्‍तान में अब तक करीब 17 प्रधानमंत्री हुए हैं लेकिन किसी भी प्रधानमंत्री ने अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं किया है। साल 2008 के बाद साल 2013 में चुनाव हुए और अब पांच वर्ष बाद फिर से चुनाव हो रहे हैं।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में इस समय 11वीं सरकार के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पाकिस्‍तान में अब तक करीब 17 प्रधानमंत्री हुए हैं लेकिन किसी भी प्रधानमंत्री ने अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं किया है। साल 2008 के बाद साल 2013 में चुनाव हुए और अब पांच वर्ष बाद फिर से चुनाव हो रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के साए में हो रहे इन चुनावों पर भारत समेत दुनियाभर की नजरें हैं। इस बार के चुनावों में मुकाबला तीन बड़ी पार्टियों के बीच है। पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी)। नेशनल असेंबली के अलावा पाकिस्‍तान में प्रांतीय सभाओं के चुनाव भी आज ही हो रहे हैं।

pakistan-elections-150

1000 कफन की भी व्‍यवस्‍था

इस बार पाकिस्‍तान में चुनावों के लिए कम से कम 800,000 पैरामिलिट्री और सेना के जवानों को देशभर में बूथों पर तैनात किया गया है। इलेक्‍शन कमीशन ऑफ पाकिस्‍तान यानी ईसीपी का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सुरक्षित तरह से चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। खैबर पख्‍तूनख्‍वा इलाके में हिंसा को देखते हुए यहां पर पेशावर डिप्‍टी कमिश्‍नर की ओर से पहले से ही 1,000 कफन की व्‍यवस्‍था कर ली गई है। पाकिस्‍तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर जारी बयान में कहा गया है कि 371,000 सैनिकों को चुनाव आयोग के अनुरोध के बाद तैनात किया गया है।

220 मिलियन बैलेट पेपर

करीब 220 मिलियन बैलेट पेपर की व्‍यवस्‍था की गई है। नेशनल एसेंबली के लिए जो लोग वोट करेंगे उसका बैलेट पेपर हरे रंग का है, वहीं सफेद रंग का बैलेट पेपर प्रांतीय चुनावों के लिए प्रयोग किया जाएगा। करीब 17,000 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जिन्‍हें संवेदनशील घोषित किया गया है। जियो टीवी के मुताबिक पोलिंग बूथ्‍स पर सीीसीटीवी पर इंस्‍टॉल कर दिए गए हैं। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई है और शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। पाकिस्‍तान में करीब 105.95 मिलियन वोटर्स रजिस्‍टर्ड हैं इस बार चुनावों में 59 मिलियन पुरुष वोटर्स तो 47 मिलियन महिला वोटर्स हैं। साल 2013 में नवाज की पार्टी पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जिसे 342 में से 166 सीटें हासिल हुई थीं। ये भी पढ़ें-पाकिस्‍तान चुनाव LIVE: 85,000 पोलिंग बूथों पर शुरू हुई नई सरकार के लिए वोटिंग

English summary
Pakistan Election 2018: a quick look at Pakistan elections through numbers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X