क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan Election Result 2018: इमरान खान की पहली पत्‍नी जेमिमा ने कहा 22 वर्षों के संघर्ष के बाद मेरे बच्‍चों के पिता बनेंगे पीएम

Google Oneindia News

लंदन। पाकिस्‍तान चुनावों नतीजे साफ बता रहे हैं कि इस्लामाबाद में सत्‍ता के केंद्र में कौन होगा। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरमैन इमरान खान आखिरकार प्रधानमंत्री बनने की तरफ बढ़ चुके हैं। इमरान खान ने जब साल 1996 में अपनी पार्टी पीटीआई की स्‍थापना की थी और साल 1997 में उन्‍होंने पहली सीट जीती, तब से ही उनके दिल में पाकिस्‍तान की पीएम बनने की तमन्‍ना जोर पकड़ रही थी। अब जबकि इमरान का सपना पूरा होने वाला है, तो उन्‍हें एक खास शख्‍स ने भी बधाई दी है। ताजा खबरों में इमरान अभी तक मियांवली सीट पर जीत चुके हैं और कराची में आगे चल रहे हैं।

रंग लाया संघर्ष

रंग लाया संघर्ष

इमरान की पहली पत्‍नी जेमिमा गोल्‍डस्मिथ ने उनकी जीत पर ट्वीट किया है। जेमिमा वह शख्‍स हैं जिन्‍होंने इमरान के राजनीति संघर्ष को करीब से देखा है। मई 1995 में जेमिमा और इमरान की शादी हुई थी और इसी समय पीटीआई की शुरुआत हुई। सन् 1997 में जब पहली बार चुनाव हुए तो उस समय इमरान को किन हालातों से गुजरना पड़ा, जेमिमा ने यह बात भी ट्वीट के जरिए बताई है। जेमिमा और इमरान दो बेटों सुलेमान ईसा और कासिम के माता-पिता हैं। जेमिमा ने पहली ट्वीट की और उसमें उन्‍होंने लिखा कि 22 वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बाद आखिरकार मेरे बेटों के पिता पाकिस्‍तान के अगले पीएम बनेंगे। जेमिमा की मानें तो यह जिद, यकीन और हार को स्‍वीकार न करने की दृढ़ता का ही नतीजा है।

इमरान का पहला चुनाव

जेमिमा ने इमरान के साल 1997 के संघर्ष को भी याद किया है। जेमिमा ने लिखा है, 'मुझे आज भी आईके का साल 1997 का पहला चुनाव याद है। मैं एलएचआर में अपने तीन माह के बेटे सुलेमान के साथ कॉल का इंतजार कर रही थी और अचानक ही उन्‍होंने मुझे बुलाया। उन्‍होंने मुझे बताया कि एकदम स्‍पष्‍ट जीत है और फिर वह बिल्‍कुल एक शेर की तरह से हंसे।'16 मई 1995 में इमरान ने जेमिमा गोल्‍डस्मिथ से दो मिनट की सेरेमनी में शादी कर डाली थी। इनकी शादी फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई।इसके एक माह बाद जून में दोनों ने कानूनी तरीके से निकाह किया और इंग्‍लैंड के रिचमंड ऑफिस में इसकी रजिस्‍ट्री हुई। जेमिमा ने इस्‍लाम कुबूला और वह पाकिस्‍तान आ गईं।

कौन हैं जेमिमा

कौन हैं जेमिमा

निकाह के समय जेमिमा की उम्र 21 वर्ष थी तो इमरान 42 वर्ष के थे। जेमिमा और इमरान के दो बेटे और साल 2004 में इनका तलाक हो गया। जेमिमा, ब्रिटेन के एक प्रभावशाली परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं। शादी के बाद वह पाकिस्‍तान आ गईं और साल 1999 में उन्‍होंने इस्‍लाम धर्म अपना लिया। जेमिमा ने उस समय कहा था कि उन्‍होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनके पति की इमेज पर कोई असर न पड़े। इस्‍लाम अपनाने के बाद उन्‍होंने अपने नाम में खान सरनेम जोड़ लिया। जेमिमा तलाक के बाद ब्रिटेन वापस आ गईं और उनका अफेयर हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ह्यूग ग्रांट के साथ शुरू हुआ। साल 2007 में ग्रांट ने जेमिमा के साथ अलग होने का ऐलान किया। इसके बाद साल 2013 में जेमिमा का नाम एक और हॉलीवुड एक्‍टर रसेल ब्रांड के साथ जुड़ा। अक्‍टूबर 2014 में जेमिमा ने अपने नाम से खान हटा लिया और वह फिर से जेमिमा गोल्‍डस्मिथ बन गईं।

English summary
Pakistan Election 2018: how Imran Khan first wife Jemima Goldsmith reacted on becoming him the next Prime Minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X