क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान ने सीमा लांघी, समुद्र में तीन भारतीय बोट सहित 18 क्रू मेंबर कर लिए कैद

Google Oneindia News

कच्छ/नई दिल्ली। बार-बार कच्छ के रास्ते घुसपैठियों को भेजकर मुंह की खा रहे पाकिस्तान की हरकतें नहीं थम रहीं। इस बार पाकिस्तान ने समुद्र में सीमा लांघते हुए तीन भारतीय बोट सहित 18 क्रू मेंबर पकड़ लिए हैं। सरक्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान मरीन सिक्योरटी एजेंसी की ओर से यह दुस्साहस किया गया। जानकारी होने पर बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (BSF) और भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इस मुद्दे को पाक अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है।

Pakistan Caught 18 Indian Fishermen With Three Boats, latest news

पाकिस्तानी मीडिया ने कहा- 18 भारतीय पकड़े
भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से बौखलाहट में पाकिस्तान लगातार उकसावे की हरकतें कर रहा है। पाकिस्तानी मीडिया में दिखाया जा रहा है कि तीन भारतीय नौका पाक के जलक्षेत्र में घुसीं, जिन्हें पाकिस्तान मरीन सिक्योरटी एजेंसी ने कैद कर लिया। उन नौकाओं में करीब 18 क्रू मेंबर्स थे।

पढ़ें: गिरफ्त में 6 पाकिस्तानी, किया खुलासा- हमारा आधा ड्रग्स ही पकड़ा गया, 500 करोड़ का तो समुद्र में डाल दिया थापढ़ें: गिरफ्त में 6 पाकिस्तानी, किया खुलासा- हमारा आधा ड्रग्स ही पकड़ा गया, 500 करोड़ का तो समुद्र में डाल दिया था

पाकिस्तान से होती है भारत में ड्रग्स की तस्करी
आतंकियों की घुसपैठ कराने के अलावा पाकिस्तान भारत के खिलाफ कई अन्य तरह के छद्म युद्ध भी लड़ रहा है। भारत में ड्रग्स की तस्करी के ज्यादातर तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं। गुजरात में कच्छ के पाक से सटे सरक्रीक बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पेट्रोलिंग के दौरान करोड़ों का ड्रग्स कई बार पड़ा मिला है।

पढ़ें: बोट लेकर कच्छ बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में घुस रहे थे 13 पाकिस्तानी, BSF ने 2 दबोचे, बाकी भाग गएपढ़ें: बोट लेकर कच्छ बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में घुस रहे थे 13 पाकिस्तानी, BSF ने 2 दबोचे, बाकी भाग गए

इसी साल 500 करोड़ के ड्रग्स का खुलासा हुआ था
इसके अलावा समुद्र तटीय क्षेत्र में भी इसी साल 500 करोड़ के ड्रग्स का खुलासा हुआ था। तब ड्रग्स के पैकेट्स को तस्करों ने पकड़े जाने के डर से समुद्र में डुबो दिया था। गिरफ्त कई पाकिस्तानियों ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

पढ़ें: समुद्र में घुसपैठ पर भारत चौकन्ना, मंसूबे ध्वस्त हुए तो पाक ने सरक्रीक से कराची तक मरीन सिक्योरिटी बढ़ाईपढ़ें: समुद्र में घुसपैठ पर भारत चौकन्ना, मंसूबे ध्वस्त हुए तो पाक ने सरक्रीक से कराची तक मरीन सिक्योरिटी बढ़ाई

बचने के लिए समुद्र में फेंका था करोड़ों का ड्रग्स
विगत मई महीने में कोस्टगार्ड ने अल-मदीना नामक बोट से करोड़ों का ड्रग्स बरामद किया था। माना जा रहा है कि जो पैकेट अक्टूबर में मिले, वे शायद उसी समय इधर फेंके गए थे। सुरक्षाबलों ने ड्रग्स के कई पैकेट पानी से भी निकाले। ड्रग्स के पैकेट मिलने के अलावा सुरक्षा एजेंसियों और बीएसएफ आतंकी घुसपैठ को नाकाम करने में भी लगी हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ को मिला करोड़ों का ड्रग्स, पैकेट लाने वाले को खोज रहे फौजीयह भी पढ़ें: पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ को मिला करोड़ों का ड्रग्स, पैकेट लाने वाले को खोज रहे फौजी

Comments
English summary
Pakistan Caught 18 Indian Fishermen With Three Boats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X