क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍पीड़न के आरोप के बीच पाकिस्‍तान ने नई दिल्‍ली से अपने उच्‍चायोग सुहैल महमूद को वापस बुलाया

भारत और पाकिस्‍तान के बीच राजनयिकों के उत्‍पीड़न मामले के बीच ही पाकिस्‍तान ने भारत में अपने उच्‍चायुक्‍त सोहेल महमूद को वापस बुला लिया है। पाक मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक ने राजयनिकों के उत्पीड़न को लेकर भारत के साथ जारी गतिरोध पर बातचीत के लिए महमूद को वापस बुलाया है।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। भारत और पाकिस्‍तान के बीच राजनयिकों के उत्‍पीड़न मामले के बीच ही पाकिस्‍तान ने भारत में अपने उच्‍चायुक्‍त सोहेल महमूद को वापस बुला लिया है। पाक मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक ने राजयनिकों के उत्पीड़न को लेकर भारत के साथ जारी गतिरोध पर बातचीत के लिए महमूद को वापस बुलाया है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्‍तान उच्‍चायोग के अधिकारियों ने उन्‍हें परेशान करने की बात कही थी। सिर्फ इतना ही नहीं ये अधिकारी शिकायत के लिए विदेश मंत्रालय तक पहुंच गए थे। इन्‍होंने विदेश मंत्रालय से कहा था कि भारत में उसके अधिकारियों और उनके परिवार वालों को परेशान किया जा रहा है। वहीं भारत की ओर से भी आरोप लगाया गया था कि इस्‍लामाबाद स्थित भारतीय उच्‍चायोग के अधिकारियों को और उनके परिवार वालों को लगातार परेशान किया जा रहा है।

sohail-mehmood.jpg

भारत पर लगाया नजरअंदाज करने का आरोप

पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद फैसल ने कहा है कि भारत इस मामले पर कुछ भी नहीं कर रहा है और लगातार अधिकारियों का उत्‍पीड़न बढ़ता ही जा रहा है। फैसल ने कहा कि भारत से उच्‍चायोग को बैठक के लिए बुलाया गया है। फैसल का आरोप है कि भारत सरकार ने पाकिस्‍तान के राजनियकों और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि पाक सरकार की ओर से कई बार भारत के विदेश मंत्रालय के पास इसका विरोध दर्ज कराया गया लेकिन फिर भी उन्‍होंने इस पर कोई ध्‍यान नहीं दिया। हाल के समय में भारत और पाकिस्‍तान ने दोनों पर अपने-अपने राजनियकों को परेशान करने और उन्‍हें प्रताड़‍ित करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव एक नए स्‍तर पर पहुंच गया है।

कई भारतीय परिवार वापस लौटे

भारत की ओर से कई बार कहा गया है कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों का उत्पीड़न आम बात हो गई है। आक्रामक निगरानी, खतरनाक तरीके से अधिकारियों का पीछा हमेशा से एक मुद्दा रहा है। एजेंसियों के लोग अफसरों की विडियोग्राफी करते रहते हैं। इस तरह के माहौल के कारण ज्यादातर परिवार भारत लौट आए हैं और स्कूलों से बच्चों को हटा दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान से बार-बार अनुरोध किया है कि उच्चायोगों को ऐसा माहौल दिया जाए, जो भय और धमकी से मुक्त हो। एक आधिकारिक सूत्र की ओर से कहा गया है कि इस्‍लामाबाद में परेशान किया जाना आम बात हो गई है। यहां पर हाल ही में उच्चायुक्त की कार को पाकिस्तानी एजेंसियों ने एक बिजी सड़क के बीच में रोका ताकि उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रोका जा सके। सूत्रों ने इसका उल्लेख किया कि पाकिस्तान उच्चायोग पिछले कुछ दिनों के दौरान विदेश मंत्रालय के संज्ञान में परेशान किये जाने की कुछ घटनाएं लाया है। सूत्रों की ओर से कहा गया है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इनकी जांच की जाएगी।

Comments
English summary
Pakistan calls back its India envoy Sohail Mahmood over charges of harassment by both sides.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X