क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

F-16 पर IAF के सुबूतों से बौखलाई पाकिस्‍तानी मिलिट्री, ट्विटर पर दी खामोशी को नजरअंदाज न करने की धमकी

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की सेना ने भारत को धमकी दी है और कहा है उसकी चुप्‍पी को नजरअंदाज करने की कोशिश हरगिज न करे। सोमवार को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने 27 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर में हुई डॉगफाइट के दौरान एफ-16 की रडार इमेज पहली बार सबके मीडिया में पेश की। इसके कुछ ही घंटों बाद पाक सेना की ओर से यह धमकी भारत को दी गई। साफ है कि कहीं न कहीं पाकिस्‍तान इन सुबूतों से बौखलाया हुआ है। पाकिस्‍तान मिलिट्री की ओर से आईएएफ की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद आधिकारिक बयान ट्टिवर पर जारी किया गया।

यह भी पढ़ें-F-16 की गिनती पर बोला पेंटागन, हमें कुछ नहीं मालूमयह भी पढ़ें-F-16 की गिनती पर बोला पेंटागन, हमें कुछ नहीं मालूम

हमारी चुप्‍पी को नजरअंदाज न करें

हमारी चुप्‍पी को नजरअंदाज न करें

पाकिस्‍तान मिलिट्री के आधिकारिक प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि आईएएफ के पास अभी भी पर्याप्‍त सुबूत नहीं हैं। मेजर जनरल आसिफ गफूर के शब्‍दों में, 'बार-बार एक ही बात बोलने से झूठ सच में नहीं बदल सकता है।' मेजर जनरल गफूर इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे कि आईएएफ ने एरियल फाइट में एफ-16 को गिराया है। अपने बयान में उन्‍होंने आगे कहा, 'पाकिस्‍तान की चुप्‍पी को भारत नजरअंदाज कर रहा है और यह ठीक नहीं है। सच यही है कि पाकिस्‍तान एयरफोर्स ने आईएएफ के दो जेट्स को ढेर किया है और इसका मलबा जमीन पर सभी लोगों ने देखा था।'

चार एफ-16 ने घेरा था अभिनंदन के मिग को

चार एफ-16 ने घेरा था अभिनंदन के मिग को

आईएएफ ने सोमवार को रडार इमेज के जरिए यह बताने की कोशिश की थी कि कैसे कश्‍मीर में पाकिस्‍तान के चार एफ-16 ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मिग-21 को घेरा हुआ था। एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित किया था। उन्‍होंने कहा कि इस बात के सुबुत हैं कि एफ-16 का प्रयोग पाकिस्‍तान ने 27 फरवरी को एरियल काम्‍बेट में किया था। एयर वाइस मार्शल के मुताबिक ये सुबूत ऐसे हैं जिनके बाद पाकिस्‍तान इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि कश्‍मीर में एफ-16 जेट्स नहीं दाखिल हुए थे। उन्‍होंने कहा, 'इस बात के पूरे सुबूत हैं कि 27 फरवरी को पाकिस्‍तान ने अपना एक एफ-16 गंवाया है। लेकिन सुरक्षा और गोपनीयता की वजह से हम हर जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं।'

फॉरेन पॉलिसी मैगजीन का नया दावा

फॉरेन पॉलिसी मैगजीन का नया दावा

आईएएफ सूत्रों के मुताबिक इस बात सारे सुबूत मौजूद हैं कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एक एफ-17 को लॉक करके उसे ढेर किया था। पिछले दिनों अमेरिकी मैगजीन में फॉरेन पॉलिसी की रिपोर्ट में कहा गया था कि दो अमेरिकी रक्षा अधिकारियों जिनको इस पूरी स्थिति की सीधी जानकारी है उन्‍होंने हाल ही में इस्‍लामाबाद जाकर एफ-16 की गिनती है। इस गिनती में एक भी जेट गायब या मिसिंग नही था।' इस रिपोर्ट के साथ भारत की मिग-21 से पीएएफ के एफ-16 को ढेर करने की जानकारी को ढेर करने की बात को गलत साबित करने की कोशिश की गई थी।

 पेंटागन बोला हम कुछ नहीं जानते

पेंटागन बोला हम कुछ नहीं जानते

एफ-16 से जुड़ी रिपोर्ट को अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने ही खारिज कर दिया है। पेंटागन ने कहा कि उसे एफ-16 की गिनती के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। वह इस बात से भी वह अनजान है कि 27 फरवरी को जब पाकिस्‍तान ने एक एफ-16 गंवाया तो इससे जुड़ी किसी तरह की कोई जांच कराई गई थी। पेंटागन प्रवक्‍ता ने कहा था कि इस तरह की किसी भी जांच के बारे में हम कुछ नहीं जानते हैं।

Comments
English summary
Pakistan army has warned India and said don't overlook our silence hours after Indian Air Force showed radar images of F-16.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X