क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की राफेल की शस्‍त्र पूजा तो क्‍या बोले पाकिस्‍तान आर्मी के मेजर जनरल आसिफ गफूर

Google Oneindia News

Recommended Video

Rafale Puja का Pakistan पर हुआ असर, Asif Gafoor ने Rajnath Singh का यूं दिया साथ | वनइंडिया हिंदी

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान आर्मी के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से राफेल की शस्‍त्र पूजा पर बयान दिया है। मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा है कि शस्‍त्र पूजा करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन इसके साथ ही उन्‍होंने एक ऐसी बात भी कही है जिसके बाद इस बात की तरफ इशारा मिल जाता है कि पाक, भारत को राफेल मिलने पर कितना परेशान है। आपको बता दें कि आठ अक्‍टूबर को दशहरा और 87वां भारतीय वायुसेना दिवस दोनों थे और इस मौके पर भारत को फ्रांस से पहला राफेल जेट मिला है।

शस्‍त्र पूजा तो ठीक मगर शाहीन जैसा कुछ नहीं

मेजर जनरल आसिफ गफूर ने गुरुवार को ट्वीट कर राजनाथ सिंह की तरफ से शस्‍त्र पूजा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कहा कि इस सेरेमनी में कुछ भी गलत नहीं है। साथ ही वह राफेल मिलने पर तंज मारने से नहीं चूके। उन्‍होंने आगे लिखा, 'लेकिन जो बात सबसे अहम है वह है कि सैनिक किसी मशीन को किस तरह से हैंडल करते हैं।' मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इसके साथ ही पाकिस्‍तान एयरफोर्स के पास मौजूद शाहीन मिसाइल का जिक्र भी कर डाला। राजनाथ सिंह ने पेरिस में राफेल मिलने पर शस्‍त्र पूजा की थी और इसके बाद उन्‍हें कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

दक्षिण एशिया में सिर्फ भारत के पास राफेल

दक्षिण एशिया में सिर्फ भारत के पास राफेल

भारत, दक्षिण एशिया का वह इकलौता देश है जिसके पास फ्रेंच जेट राफेल है। राफेल को लेकर पाक खासा परेशान है क्‍योंकि इसे दक्षिण एशिया की राजनीति में एक नई राजनीति की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। राफेल को 4.5 पीढ़ी का जेट है जिसमें रडार से बचने की भी ताकत है। यह आईएएफ की क्षमता को दोगुना करने वाला है। मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई के बाद राफेल आईएएफ में शामिल हुआ नया फाइटर जेट है। मिराज और सुखोई दोनों ही या तो तीसरी पीढ़ी के या फिर चौथी पीढ़ी के फाइटर जेट हैं।

राफेल से क्‍यों परेशान है पाकिस्‍तान

राफेल से क्‍यों परेशान है पाकिस्‍तान

पाक के पास एफ-16 है लेकिन विशषज्ञों की मानें तो यह सिर्फ मिराज-2000 जितना ही क्षमतावान है। पाक के पास राफेल जैसा कुछ भी नहीं है। एक तरफ गफूर शस्‍त्र पूजा पर राजनाथ का बचाव करने वाला बयान दे रहे हैं तो दूसरी ओर से जब पेरिस में राफेल की शस्‍त्र पूजा कर हो रही थी तो उस समय पाक में सोशल मीडिया पर भारत और आईएएफ के खिलाफ एक प्रपोगेंडा चलाया जा रहा था। पाक ने ट्विटर पर अपनी पूरी एक सोशल मीडिया आर्मी को रेडी रखा था और हैशटैग के साथ भारत विरोधी पोस्‍ट्स को जमकर ट्रेंड कराया गया।

पाक ने जारी रखा प्रपोगेंडा

पाक ने जारी रखा प्रपोगेंडा

पाकिस्‍तान ने बोट ट्विटर अकाउंट्स से #RunAwayForce_IAF को ट्रेंड कराया। देखते ही देखते एक घंटे में 70,000 से ज्‍यादा ट्वीट लोगों ने कर डाले। एक ही पोस्‍ट को बार-बार रि-ट्वीट किया गया और पाक के प्रपोगेंडा अकाउंट्स से इन्‍हें शेयर भी किया गया। कुछ ही देर में यह बात भी साफ हो गई कि यह पूरी कोशिश पाक में भारतीय मिलिट्री की इमेज खराब की एक कोशिश है। यह हैशटैग भारत में टॉप ट्रेंड के तौर पर नहीं दिख रहा था लेकिन कई यूजर्स के सामने यह टॉप पर्सनलाइज्‍ड ट्रेंड के तौर पर नजर आ रहा था।

Comments
English summary
Pakistan Army spokesperson Asif Ghafoor defends Rajnath Singh on performing Shashtra Puja of Rafale.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X