क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान एयरफोर्स ने ऑफिसर्स से कहा, 'खतरा अभी टला नहीं हर पल रहें मुस्‍तैद'

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी तनाव के बीच पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ) की ओर से अपने ऑफिसर्स को कहा गया है कि खतरा अभी टला नहीं है और उन्हें हर पल मुस्‍तैद रहना है। 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की ओर से खैबर पख्‍तूनख्‍वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। इसके बाद पाकिस्‍तान ने आइईएफ के ऑफिसर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ लिया। अभिनंदन को 56 घंटों के बाद देश वापस भेज दिया गया। कुछ लोग सोच रहे थे कि शायद अब भारत और पाक के रिश्‍तों में थोड़ी नरमी आए। लेकिन अभी ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है। यह भी पढ़ें-F-16 पर भारत ने दिए सुबूत तो अमेरिका ने पाकिस्‍तान से मांगा जवाब

एयरफोर्स चीफ ने कहा अलर्ट रहो

एयरफोर्स चीफ ने कहा अलर्ट रहो

सोमवार को पीएएफ की ओर से अपने ऑफिसर्स को वॉर्निंग दी गई है। इसमें कहा गया है, 'देश पर से अभी चुनौतियां कम नहीं हुई हैं और उन्‍हें हर पल चौकन्‍ना रहना है।' पीएएफ के मुखिया एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान की ओर से ऑफिसर्स को अलर्ट रहने को कहा गया है। चीफ एयर मार्शल की ओर से यह बात उस समय कही गई जब वह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेसेज (एफओबीज) का दौरा कर रहे थे। यहां पर खान ने ग्राउंड स्‍टाफ, एयर डिफेंस और इंजीनियरिंग पर्सनल से मुलाकात की। इसके अलावा ट्रूप्‍स के साथ भी कुछ समय बिताया।

26 फरवरी के बाद से आईएएफ भी हाई अलर्ट

26 फरवरी के बाद से आईएएफ भी हाई अलर्ट

26 फरवरी को जब आईएएफ ने हमला किया तो उसके अगले ही दिन पीएएफ के फाइटर जेट्स एफ-16, जेएफ-17 और मिराज जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी तक आ गए थे। इसके बाद आईएएफ के जेट्स ने इन्‍हें सीमा से बाहर खदेड़ा था। इसी डॉगफाइट में आईएएफ का मिग-21 और पीएएफ का एफ-16 आमने-सामने आ गए थे। मिग-21 जिसे विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे, उसने एफ-16 को ढेर कर दिया था। पीएएफ की ओर से 24 फाइटर जेट्स के साथ एक विशाल एयर फॉर्मेशन को जम्‍मू कश्‍मीर में भेजा गया था।

हर पल रेडी रहने को कहा गया

हर पल रेडी रहने को कहा गया

चीफ एयर मार्शल खान ने कहा, 'हमें किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देने के लिए हर पल रेडी रहना होगा।' खान ने यहां पर आईएएफ की बालाकोट में हुई स्‍ट्राइक का जिक्र भी किया। भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव उस समय चरम पर पहुंच गया था जब विंग कमांडर अभिंनदन को पाकिस्‍तान की सेना ने पकड़ लिया था। अभिनंदन के एक के बाद एक कई वीडियोज आए। लेकिन गुरुवार 28 फरवरी को पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने ऐलान किया कि एक मार्च को उन्‍हें देश वापस भेजा जाएगा।

 सोमवार को बीकानेर में ढेर हुआ ड्रोन

सोमवार को बीकानेर में ढेर हुआ ड्रोन

इमरान ने इसे शांति कोशिशों के तहत उठाया गया कदम बताया। अभिनंदन वापस आ गए हैं लेकिन इसके बाद भी तनाव कम नहीं हुआ है। सोमवार को आईएएफ के फाइटर जेट सुखोई ने राजस्‍थान के बीकानेर में एक पाक ड्रोन को ढेर किया था। इसके अलावा एलओसी पर भी लगातार फायरिंग जारी है।

Comments
English summary
Pakistan Air Force getting sleepless nights officers asked to keep their guard up.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X