क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कम नहीं हो रही है पाकिस्‍तान की घबराहट, LoC पर तैनात एफ-16 और एयर डिफेंस सिस्‍टम

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के बालाकोट में 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के हवाई हमले के दो हफ्तों तक तनाव का माहौल कुछ हद तक कम हो गया है। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्‍तान की घबराहट कम नहीं हो रही है। बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के दो हफ्ते बाद भी पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ) पूरी तरह से ऑपरेशनल अलर्ट पर है। पीएएफ ने एफ-16 फाइटर जेट की पूरी एक स्‍क्‍वाड्रन को एलओसी पर डेप्‍लॉयड कर दिया है। न सिर्फ पीएएफ बल्कि पाक आर्मी भी एलओसी पर हाई अलर्ट पर है। भारत की तरफ से बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी कैंप्‍स पर हवाई हमले किए गए थे।

यह भी पढ़े-कश्‍मीर घाटी में जैश के हर आतंकी के खत्‍म होने तक चलता रहेगा मिशनयह भी पढ़े-कश्‍मीर घाटी में जैश के हर आतंकी के खत्‍म होने तक चलता रहेगा मिशन

भारत से सटे एयरस्‍पेस पर प्रतिबंध

भारत से सटे एयरस्‍पेस पर प्रतिबंध

सरकार से जुड़ी कई कई सीनियर ऑफिसर्स के अलावा टॉप रक्षा अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि पीएएफ, बॉर्डर पर पूरी से ऑपरेशनल अलर्ट के साथ तैनात है। इंडियन एयरफोर्स के साथ काम कर रही स्‍वतंत्र अमेरिकी सैटेलाइट इमेजरी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि आईएएफ ने जैश के कैंप्‍स को निशाना बनाया था। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की मानें तो पाकिस्‍तान में अभी भी भारत से सटे एयरस्‍पेस पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

एफ-16 की पूरी स्‍क्‍वाड्रन LoC पर

एफ-16 की पूरी स्‍क्‍वाड्रन LoC पर

रावलपिंडी जहां पर 10 कोर का हेडक्‍वार्ट्स हैं और जहां सियालकोट की स्‍पेशल फोर्स ब्रिगेड है, उसे जम्‍मू कश्‍मीर से सटी एलओसी पर तैनात कर दिया गया है। एक अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि उनके पास इस बात की पुष्‍ट रिपोर्ट्स हैं कि पीएएफ के एफ-16 जेट्स को भारत-पाक बॉर्डर पर अलर्ट पर रखा गया है। पाक को अमेरिका के अलावा जॉर्डन से भी एफ-16 मिले हुए हैं। इन जेट्स को सिंध के हैदराबाद से लाकर नॉर्दन एरियाज में तैनात किया गया है।

कश्‍मीर में दाखिल हुए पाक के जेट्स

कश्‍मीर में दाखिल हुए पाक के जेट्स

बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बार 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने भारत के एयरस्‍पेस का वॉयलेशन किया था। पीएएफ के करीब 24 जेट्स राजौरी के सुंदरबनी इलाके में दाखिल हो गए थे। इसके बाद आईएएफ की ओर से दुश्‍मन के जेट्स को रोकने के लिए मिग-21, सुखोई 30 और मिराज-2000 जेट्स को रवाना किया गया। इस डॉगफाइट में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मिग-21 ने पीएएफ के एफ-16 को ढेर कर दिया था।

कश्‍मीर में दाखिल हुए पाक के जेट्स

कश्‍मीर में दाखिल हुए पाक के जेट्स

बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बार 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने भारत के एयरस्‍पेस का वॉयलेशन किया था। पीएएफ के करीब 24 जेट्स राजौरी के सुंदरबनी इलाके में दाखिल हो गए थे। इसके बाद आईएएफ की ओर से दुश्‍मन के जेट्स को रोकने के लिए मिग-21, सुखोई 30 और मिराज-2000 जेट्स को रवाना किया गया। इस डॉगफाइट में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मिग-21 ने पीएएफ के एफ-16 को ढेर कर दिया था।

English summary
Pakistan air force, army on high alert; lines border with an entire squadron of F-16 fighters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X