क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: सरकार से बचकर भागीं गुलालाई इस्‍माइल ने अमेरिकी सरकार से मांगी मदद

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पिछले माह पाकिस्‍तानन सरकार के अधिकारियों से बचकर अमेरिका पहुंची मानवाधिकार कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल ने अमेरिकी सरकार से राजनीतिक शरण देने मांगी है। पाकिस्‍तान के अखबार डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है। डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स का हवाला दिया है। अखबार ने लिखा है कि 32 साल की गुलालाई इस समय अपनी बहन के साथ न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में रह रही है। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया है कि आखिर वह पाकिस्‍तान से निकलने में कैसे कामयाब हो पाईं।

Gulalai Ismail.jpg

सता रही है परिवार की चिंता

गुलालाई ने न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स से कहा, 'मैं आपको और नहीं बता सकती। मेरे वहां से निकलने की कहानी कई लोगों की जिंदगी को जोखिम में डाल देगी।' डॉन के अनुसार, नवंबर 2018 में इस्लामाबाद हाईकोर्ट को बताया गया था कि आईएसआई ने विदेश में गुलालाई इस्माइल की देश विरोधी गतिविधियों के लिए उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डालने की सिफारिश की थी। इस्माइल ने ईसीएल में अपना नाम आने के बाद सरकार के फैसले को चुनौती दी थीए एक याचिका के बाद, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उनका नाम लिस्‍ट से हटाने का आदेश दिया था।

अदालत ने, हालांकि, आंतरिक मामलों के मंत्रालय को आईएसआई द्वारा की गई सिफारिशों के संदर्भ में, उनके पासपोर्ट को जब्त करने सहित उचित कार्रवाई करने की अनुमति दी थी। डॉन के मुताबिक, 'सुरक्षा सेवाओं ने देश के हर कोने में उनकी तलाश की, उनके दोस्तों के घरों पर छापा मारा और उनके परिवार पर भी नजर बनाए रखा।' रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्माइल अभी भी इस्लामाबाद में रह रहे अपने माता-पिता के बारे में चिंतित हैं, 'जो आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय मदद देने के आरोप और कड़ी निगरानी का सामना कर रहे हैं।'

Comments
English summary
Pakistan: Activist Gulalai Ismail escapes to US seeks political asylum.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X