क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: अकेले लाहौर में 670,000 लोग कोरोना से संक्रमित, सरकारी रिपोर्ट हुई लीक

Google Oneindia News

लाहौर। पाकिस्‍तान में एक सरकारी रिपोर्ट के लीक होने से हड़कंप मच गया है। इस रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो साफ हो जाता है कि पाकिस्‍तान भी चीन की ही तरह अपने यहां कोरोना वायरस के आंकड़ों को दुनिया से छिपा रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पाक के पंजाब प्रांत के सबसे बड़े शहर लाहौर में अकेले कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 670,000 है। सोमवार को आई यह रिपोर्ट देशभर में आए कोरोना के आंकड़ों को झूठा साबित करती है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान: पीएम इमरान खान ने खत्‍म किया लॉकडाउनयह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान: पीएम इमरान खान ने खत्‍म किया लॉकडाउन

पाक सरकार का कहना बस 72,460 केस

पाक सरकार का कहना बस 72,460 केस

पाकिस्‍तान की सरकार ने जो आधिकारिक आंकड़ें दिए हैं उनके मुताबिक पाकिस्‍तान में अब तक कोरोना के 72,460 केस हैं और अब तक 1,543 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को जियो न्‍यूज की तरफ से सरकारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए लाहौर के आंकड़ों से पर्दा उठाया गया है। जियो न्‍यूज के मुताबिक एक सर्वे रिपोर्ट चीफ मिनिस्‍टर उस्‍मान बदर को पिछले माह सौंपी गई थी और इस रिपोर्ट में में लाहौर को वायरस से पैदा होने वाले खतरे की जानकारी थी। जियो न्‍यूज ने कहा है कि जिन डॉक्‍यूमेंट्स के आधार पर लाहौर से जुड़े डराने वाले आंकड़ें आए हैं उनमें हॉटस्‍पॉट्स, रिहायशी इलाकों और आफिसेज से जो सैंपल्‍स इकट्ठा किए गए थे उनके नतीजे हैं।

सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन की सलाह की सिफारिश

सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन की सलाह की सिफारिश

रिपोर्ट का सार यह है कि कोविड-19 के जो सैंपल्‍स कलेक्‍ट किए गए थे उसमें से छह प्रतिशत लोग पॉजिटिव हैं। न्‍यूज चैनल ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सचिव मोहम्‍मद उस्‍मान के हवाले से यह बात कही है। कुछ इलाकों के 14.7 प्रतिशत सैंपल्‍स तक पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां पर संक्रमण न फैला हो। टेक्निकल वर्किंग ग्रुप जिसके पास शहर में सैंपल्‍स कलेक्‍ट करने की जिम्मेदारी थी उसके सदस्‍यों की मानें तो शहर में बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। सदस्‍यों की तरफ से शहर में संपूर्ण लॉकडाउन की सलाह दी है। इस ग्रुप के सदस्‍यों के मुताबिक शहर में चार हफ्तों के लॉकडाउन के अलावा 50 साल से ऊपर के सभी व्‍यक्तियों को पूरी तरह से क्‍वारंटाइन किया जाना चाहिए। ग्रुप ने यह सलाह भी दी है कि सरकार लोगों के लिए आदेश जारी कर कि अगर जरूरी नहीं है तो वे घरों से बाहर न निकलें।

पाक पीएम इमरान ने हटाया लॉकडाउन

पाक पीएम इमरान ने हटाया लॉकडाउन

अभी तक पंजाब सरकार की तरफ से इस रिपोर्ट पर कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है। रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन को खत्‍म कर रही है। लेकिन इमरान ने जनता को देश की अर्थव्‍यवस्‍था का हवाला देते हुए वायरस के साथ रहने की अपील की है। इमरान खान ने कहा कि पाक को खासा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है जिसमें निर्यात में तेजी से गिरावट आई है। साथ ही राजस्‍व संग्रह में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। पाक को इस समय पेमेंट क्राइसिस से भी गुजरना पड़ा है। माना जा रहा है कि उसका घाटा बढ़कर 9.4 प्रतिशत तक पहुंच सकता है और राजस्‍व में तेजी से गिरावट आ सकती है।

पीएम बोले-सरकार कब तक देगी पैसा

पीएम बोले-सरकार कब तक देगी पैसा

टेलीविजन पर देश की जनता को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि उनका देश अब और नुकसान झेलने की हालत में नहीं है। बाकी देशों की तरह यहां पर लॉकडाउन को लागू नहीं किया जा सकता है। उन्‍होंने दोहराया कि देश की 50 मिलियन आबादी गरीबी रेखा से नीचे हैं और 25 मिलियन लोग रोजाना की मजूदरी पर जिंदा रहते हैं। इमरान ने बताया कि सरकार ने उन लोगों को कैश दिया है जो बहुत गरीब हैं। लेकिन सरकार ऐसा बहुत लंबे समय तक नहीं कर सकती है। इमरान के मुताबिक 130 से 150 मिलियन तक लोग लॉकडाउन की वजह से खासे प्रभावित हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार कब तक गरीबों को पैसे बांटती रहेगी।

Comments
English summary
Pakistan: 670,000 people infected with coronavirus in Lahore alone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X