क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक के पूर्व राष्‍ट्रपति जरदारी ने कहा कश्‍मीर बनेगा पाकिस्‍तान

निर्वासन से पाकिस्‍तान वापस लौटते ही पूर्व राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अलापा कश्‍मीर का राग। कहा कश्‍मीर बनेगा पाकिस्‍तान। पत्‍नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुण्‍यतिथि पर लौटे पाक।

Google Oneindia News

कराची। पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शुक्रवार को अपना निर्वासन खत्‍म किया और कराची वापस लौटे। दुबई से कराची आते ही जरदारी ने हा कि कश्‍मीर, पाकिस्‍तान बन जाएगा।

पूर्व-राष्‍ट्रपति-जरदारी-ने-कहा-कश्‍मीर-बनेगा-पाकिस्‍तान

पढ़ें-सेना कहती पाक में ISIS मौजूद, पीएम नवाज शरीफ करते इंकार पढ़ें-सेना कहती पाक में ISIS मौजूद, पीएम नवाज शरीफ करते इंकार

पाक का झंडा कश्‍मीर का प्रतीक

पिछले 18 माह से जरदारी निर्वासन में रह रहे थे। उन्‍होंने अपनी पत्‍नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुण्‍यतिथि के मौके पर पाक आए हैं।

जरदारी ने अपनीद पार्टी पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकर्ताओं से कहा,पाक का झंडा कश्‍मीरियों की आजादी का प्रतीक है। कश्‍मीर एक दिन पाकिस्‍तान बनेगा।'

जरदारी की मानें तो वह पाक को आतंकवाद से आजादी दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। उन्‍होंने अपना पसंदीदा जुमला भी इस दौरान कहा, 'लोकतंत्र ही सर्वश्रेष्‍ठ बदला है।'

पहले भी कर चुके कश्‍मीर का जिक्र

जरदारी ने पहली बार ऐसी बात नहीं कही है। इससे पहले उन्‍होंने कहा था कि उनकी पार्टी के बनने की वजह कश्‍मीर ही है।

वर्ष 2014 में जब उनके बेटे बिलावल अली भुट्टो कहा था कि वह कश्‍मीर हासिल करके ही रहेंगे, उस समय जरदारी ने कश्‍मीर को पाक की दुखती रग बताया था।

पढ़ें-बादाम की आड़ में कश्‍मीर में आतंकवाद सप्‍लाई करता पाकिस्‍तानपढ़ें-बादाम की आड़ में कश्‍मीर में आतंकवाद सप्‍लाई करता पाकिस्‍तान

जून में गए थे दुबई

जरदारी पिछले वर्ष जून में पेशावर में एक विवादित भाषण देने के बाद पाक छोड़कर चले गए थे। अपने भाषण में उन्‍होंने कहा था, 'सेना प्रमुख आते हैं और हर तीन वर्ष बात चले जाते हैं। लेकिन राजनीति नेतृत्‍व देश को चलाता रहता है।'

जरदारी ने कहा था, 'हम जानते हैं कि देश कैसे चलाना है आप हमें मत सिखाइए। अगर आप नहीं रुके तो फिर मैं पाक के बनने से लेकर अब तक के सभी दोषी जनरल के नाम बता दूंंगा।'

पीपीपी ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि जरदारी स्‍व-निर्वासन पर दुबई में थे।जरदारी वर्ष 2012 में अपने बेटे बिलावल के साथ भारत आए थे। यहां पर उन्‍होंने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई थी।

फिर लौट जाएंगे वापस दुबई

पार्टी के आधिकारिक बयान के मुताबिक वह स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं के चलते इलाज के लिए दुबई गए थे। हालांकि वह सिर्फ कुछ समय के लिए पाकिस्‍तान लौटे।

उन्‍होंने कहा है कि वह जल्‍द देश वापस लौटेंगे और यहीं की मिट्टी में दफन होना पसंद करेंगे।

Comments
English summary
Pak's former President Asif Ali Zardari says Kashmir will become Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X