क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CPEC पर आई रिपोर्ट के बाद पाकिस्‍तान के मंत्री ने लगाई द डॉन को फटकार

पाकिस्‍तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने सीपीईसी से जुड़ी जानकारी को लीक करने पर अखबार डॉन को लगाई फटकार। इकबाल का कहना रिपोर्ट सिर्फ लोगों का डर बढ़ाने वाली।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने देश के प्रभावशाली अखबार डॉन को चीन पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरीडोर (सीपीईसी) से जुड़ी जानकारी लीक करने के मुद्दे पर फटकार लगाई है। डॉन ने एक रिपोर्ट जारी की और उसने दावा किया था कि यह सीपीईसी का ओरिजिनल प्‍लान है। अहसान इकबाल ने इस रिपोर्ट को आम जनता के बीच डर को बढ़ाने वाला बताया है।

CPEC पर आई रिपोर्ट के बाद पाकिस्‍तान के मंत्री ने लगाई द डॉन को फटकार

आर्टिकल ने बढ़ाया डर

डॉन ने दावा किया कि जो डॉक्‍यूमेंट्स उसने जारी किए हैं वह जनता के बीच पहली बार आए है। डॉन ने कहा था कि अभी तक जनता के बीच इस तरह की कोई जानकारी नहीं आई थी जिससे अगले डेढ़ दशक तक पाकिस्‍तान के लिए चीन की मंशा के बारे में कुछ पता लग सकता। इकबाल सीपीईसी में एक केंद्रीय भूमिका में हैं। उन्‍होंने डॉन के आर्टिकल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे डॉन के इस दूसरे लीक्‍स से काफी डर लगने लगा है। सीपीईसी एक दीर्घकालिक योजना है जिसके फाइनल ड्राफ्ट पर चीन के योजना आयोग नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन (एनडीआरसी) के साथ रविवार को चर्चा हुई है। इकबाल ने इससे पहले सरकार और सेना के बीच तनाव को डॉन लीक्‍स I नाम दिया। डॉन ने अपनी उस रिपोर्ट में कहा था कि सेना और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।

231 पेज का है प्‍लान

इकबाल ने कहा कि डॉन ने अपनी इस रिपोर्ट के लिए न तो उनसे और न ही उनके मंत्रालय के किसी अधिकारी से तथ्‍यों के बाबत कोई संपर्क नहीं किया। उनका कहना था कि एक अलग तरह से सीपीईसी को पेश करने से डर को बढ़ावा दिया जा रहा है। इकबाल का कहना था कि इस प्‍लान को पाकिस्‍तान सरकार की चीन की सरकार के साथ सलाह-म‍शविरे के बिना सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। डॉन ने 231 पेज के वाले सीपीईसी प्‍लान के दो वर्जन छापे थे। उसका कहना था कि यह सरकार के पास मौजूद योजना का हिस्‍सा है। हालांकि डॉन ने इस रिपोर्ट के सिर्फ 30 पेज ही छापे थे। इस रिपोर्ट पर अगर यकीन किया जाए तो चीन ने पाकिस्‍तान को पूरी तरह से चीनी कॉलोनी में तब्‍दील करने का प्‍लान तैयार कर लिया है। अभी तक सीपीईसी का नाम आते ही आपके दिमाग में बस ग्वादर पोर्ट पर चीन का नियंत्रण, यही तस्‍वीर बनती थी। अब इस नए प्‍लान के मुताबिक सीपीईसी सिर्फ पाक के ग्‍वादर पोर्ट पर चीन के नियंत्रण से जुड़ा नहीं है बल्कि यह एक ऐसा प्‍लान जिसके तहत पाक के घरेलू बाजार, कृषि क्षेत्र, डेयरी, पॉल्‍ट्री, सप्‍लाई सिस्‍टम, आतंरिक सुरक्षा, सर्विलांस सिस्‍टम और यहां तक की संस्‍कृति और मनोरंजन तक पर चीनी कब्‍जा होगा।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Pakistan planning minister Ahsan Iqbal has slammed a report published by Dawn newspaper clamming 'Original plan of China-Pakistan Economics Corridor (CPEC).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X