क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्टिंग में खुलासा, भारत में शो के लिए फवाद खान ने मांगा 'कालाधन'

पाकिस्तानी कलाकरों ने कहा, पैसा भारत के नहीं विदेश के बैंक अकाउंट में जमा कराएं।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। न्यूज 18 इंडिया ने दावा किया है कि उसने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है जिसमें कई पाकिस्तानी कलाकारों ने फीस का पैसा उन गलत तरीकों से मांगा जिससे वो टैक्स से बचे रहें।

fawad

न्यूज 18 इंडिया के मुताबिक, उनकी टीम ने फवाद खान से बात करने की कोशिश की और पाक अभिनेता की मैनेजर तोरल सोनी से फोन पर संपर्क साधा। तोरल मुंबई की एक मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं।

स्टिंग में शामिल लोगों ने सोनी से कहा कि वो प्राइवेट फंक्शन में फवाद खान की शिरकत चाहते हैं। इसके बाद तोरल सोनी से मुंबई के एक पांच सितारा होटल में इन सदस्यों ने मुलाकात की।

दिल्‍लीवालों, पाक कलाकारों पर बैन लेकिन पाकिस्‍तानी चीजों पर क्‍यों नहीं?दिल्‍लीवालों, पाक कलाकारों पर बैन लेकिन पाकिस्‍तानी चीजों पर क्‍यों नहीं?

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर देश में गुस्से को देखते हुए मुश्किल की बात कही गई लेकिन जब फीस बढ़ी तो बात बन गई। शादी में फवाद खान के डांस की फीस 50 लाख और उनके ग्रुप का खर्च 50 लाख, यानि एक करोड़ का खर्च बताया गया।

मैनेजर ने कहा, दुबई के अकाउंट में ट्रांसफर करें पैसा

खास बात ये कि फवाद खान को मिलने वाली रकम को सीधे अकाउंट में लेने से उनकी मैनेजर ने इंकार कर दिया। कहा गया कि 25 फीसदी भुगतान ब्लैक में होगा। फवाद की मैनेजर ने कहा कि पैसे सीधे फवाद खान के दुबई स्थित बैंक के अकाउंट में जमा करा दिए जाएं।

पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर अजय देवगन का बड़ा बयान, कहा- प्रोड्यूसर को मजबूर नहीं कर सकतेपाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर अजय देवगन का बड़ा बयान, कहा- प्रोड्यूसर को मजबूर नहीं कर सकते

इस स्टिंग ऑपरेशन की टीम ने पाक अभिनेत्री मावरा होकेन से बातचीत की रास्ता निकाला। समन तेरी कसम की हीरोइन के मैनेजर हसन चौधरी से टीम ने फोन पर संपर्क किया।

mawra

मावरा के मौनेजर ने भी तय हुई 50 लाख की फीस 10 फीसदी यानी 5 लाख रुपए मावरा के भारत के बैंक अकाउंट में जमा और बाकी ऑस्ट्रेलिया वाले एकाउंट में जमा कराने की बात कही।

सारे निकले टैक्स से बचने में उस्ताद

भारत में मावरा के मैनेजर माधव ने भी आधी फीस कालेधन के रूप में मांगी। पाकिस्तानी कलाकार इमरान अब्बास नकवी से भी उस टीम ने बात की।

जब शादी की महफिल में शिरकत के लिए इमरान अब्बास को फोन किया गया तो इमरान ने कहा कि भारत में शिव शंकर नाम के आदमी से संपर्क करने को कहा।

imran

दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मुलाकात के बाद इमरान अब्बास के मैनेजर ने साफ कर दिया कि एग्रीमेंट में सिर्फ मामूली रकम लिखी जाएगी। बाकी का पैसा दस्तावेजों में दिखाया ही नहीं जाएगा।

ब्रिटेन पहुंचे पाक के मंत्री, कहा भारत से बदला लेगा पाकिस्‍तानब्रिटेन पहुंचे पाक के मंत्री, कहा भारत से बदला लेगा पाकिस्‍तान

न्यूज 18 इंडिया ने ऑपरेशन नमक हराम के नाम से ये स्टिंग किया है। इसकी सत्यता का कोई दावा हम नहीं कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भारत में काम कर रहे पाकिस्तान के कलाकारों को लेकर काफी हंगामा हुआ है। भारत में काम कर रहे ज्यादातर कलाकार पाकिस्तान जा चुके हैं।

करन जौहर को फिल्म रिलीज कराने के लिए देश याद आयाकरन जौहर को फिल्म रिलीज कराने के लिए देश याद आया

Comments
English summary
pak atrists demand black money for show in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X