क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सफेद झूठ दुनिया के सामने, मेहमान की तरह लादेन को पाल रहा था पाक

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। कहते हैं कि झूठ को जिनता छिपाओ वह सामने आ ही जाता है, प‍ाकिस्‍तान के साथ भी कुछ ऐसा ही है। पाक के पूर्व रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने मंगलवार को भारतीय मीडिया के सामने कहा अल कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन पाक का मेहमान था।

पूर्व मंत्री का पोल खोल

24 घंटे पहले जब पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री और एनएसए सरताज अजीज भारत और भारतीय एजेंसी रॉ पर पाकिस्‍तान में आतंकवाद फैलान का आरोप लगा रहे थे, उस समय उनके ही पूर्व मंत्री पाक की असलियत दुनिया के सामने ला रहे थे।

पढ़ें-पाक में हाइटेक होते लश्कर के आतंकी

अहमद मुख्तार की मानें तो वह पांच से सात वर्षों तक पाक में रहा। इसकी जानकारी उन्‍हें तो थी ही साथ ही साथ पाक आर्मी, पूर्व सेनाध्‍यक्ष अशफाक परवेज कयानी और आईएसआईएस के सभी ऑफिसर्स जानते थे।

लादेन सात वर्षों तक पाक में रहा और पाक सेना उसके लिए ढाल का काम कर रही थी। यह बात और भी दिलचस्‍प इसलिए है कि अक्‍सर पाक इस बात से साफ इंकार करता आया है लादेन को उसने पनाह दी थी।

इंटरव्‍यू में कुबूला सच

मुख्‍तार ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि पाक को यह उम्‍मीद थी कि 9/11 का मास्‍टरमाइंड लादेन अपना पता लगने पर आत्‍महत्‍या कर लेगा इसलिए उसे पनाह दी गई। इस तरह से वह किसी भी जांच एजेंसी के हत्‍थे नहीं चढ़ेगा।

पाक अक्‍सर कहता आया है कि उसे इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि लादेन एबट्टाबाद में ही रह रहा था। मुख्तार वर्ष 2008 से 2012 तक गिलानी के नेतृत्व वाली सरकार में रक्षा मंत्री थे। अमेरिका ने लादेन को दो मई 2011 को ऑपरेशन जेरेनिमो के तहत इस्लामाबाद से 100 किमी दूर मार गिराया था।

तब क्‍या बयान आए थे पाक से

उस समय पाक के गृह मंत्री रहमान मलिक ने बयान दिया था कि उनकी सरकार को लादेन के बारे में कुछ भी पता नहीं था। पाक सेना की ओर से लादेन को कोई संरक्षण नहीं मिला हुआ था।

जबकि कयानी ने कहा था कि वह 500 फीसदी दावे के साथ कह सकते हैं कि ओसामा के बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं था।

Comments
English summary
Osama Bin Laden was Pakistan's guest says ex defence minister. Former Minister exposes Pakistan while talking to Indian media on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X