क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लादेन को मारवाने के लिए पाकिस्‍तान के जनरल कियानी ने अमेरिका के साथ की थी डील!

किस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई के फॉर्मर बॉस मोहम्‍मद असद दुर्रानी ने ओसामा बिन लादेन को अमेरिका और आईएसआई के पूर्व चीफ अश्‍फाक कियानी के बीच हुई एक डील के बाद मारा जा सका था। मई 2011 में यूएस नेवी सील कमांडो एबटाबाद के उस घर में दाखिल हुए थे जहां पर लादेन रह रहा था।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई के फॉर्मर बॉस मोहम्‍मद असद दुर्रानी ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन को अमेरिका और आईएसआई के पूर्व चीफ अश्‍फाक कियानी के बीच हुई एक डील के बाद मारा जा सका था। मई 2011 में यूएस नेवी सील कमांडो एबटाबाद के उस घर में दाखिल हुए थे जहां पर लादेन रह रहा था। जिस जगह पर यह घर था पाकिस्‍तान आर्मी के सर्विंग और रिटायर ऑफिसर्स के घर बस कुछ ही कदम की दूरी पर थे। दुर्रानी अपनी किताब 'द स्‍पाई क्रॉनिकल्‍स' की लॉन्चिंग के लिए राजधानी में मौजूद थे। उनके साथ भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसी के पूर्व चीफ एएस दुलात भी थे।

osama-bin-laden

किताब में लादेन पर एक पूरा चैप्‍टर

दुर्रानी की एक किताब में एक चैप्‍टर है 'द डील फॉर ओसामा बिन लादेन' इसी चैप्टर में दुर्रानी ने इस पूरे ऑपरेशन के
बारे में बताया है जिसे 'ऑपरेशन जेरेनिमो' नाम अमेरिका ने दिया था। उन्‍होंने लिखा है, 'अमेरिकी हेलीकॉप्टर देश की सीमा के 150 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गए और किसी को पता ही नहीं चला? हम पर अक्षम होने का इल्जाम लगा, डबल गेम खेलने का इल्जाम लगा और बदले में हमें क्या मिला? मैं अब यह जानना चाहता हूं।' वहीं जनरल कयानी पर पैसों की लालच में अमेरिका को ओसामा बिन लादेन की जानकारी देने के आरोप पर दुर्रानी कहते हैं, 'एनडीसी यानी नेशनल डिफेंस कॉलेज में कयानी मेरा फेवरिट स्‍टूडेंट था। लेकिन कभी रिटायर होने के बाद से वह मुझसे मिला ही नहीं कि मैं उससे पूछ सकूं कि क्या उसने कोई ऐसी सौदेबाजी की थी।' दुर्रानी ने लॉन्चिंग के मौके पर लादेन से जुड़े ऑपरेशन के बारे में कई अहम और दिलचस्‍प जानकारियां दीं। दुर्रानी ने बताया कि जब लादेन को मारा गया तो उससे पहले अशफाक कियानी से किसी ने एक शिप पर मीटिंग थी।

Comments
English summary
Osama Bin Laden Was Killed after a deal between General Kayani and US says ISI former boss.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X