क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ही नहीं पाकिस्‍तान भी तबलीगी जमात से परेशान, लाहौर मरकज में शामिल ढाई लाख जमातियों ने पैदा किया नया खतरा!

Google Oneindia News

लाहौर। भारत में पिछले 10 दिनों से तबलीगी जमात निशाने पर है। निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने आए जमात के लोगों की वजह से एकदम से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इसके बाद से ही लगातार जमात को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। न सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्‍तान भी जमात के लोगों से परेशान है। पाकिस्‍तान में भी जमात को कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए बड़ी वजह करार दिया जा रहा है। पिछले माह लाहौर के रायविंड में हुए मरकज में जमात के लोग बड़ी संख्‍या में पहुंचे थे और इसके बाद इस देश में भी केसेज में तेजी से इजाफा हुआ।

यह भी पढ़ें-UNSC में आज कोरोना वायरस पर चर्चा, रूस पर टिकी नजरेंयह भी पढ़ें-UNSC में आज कोरोना वायरस पर चर्चा, रूस पर टिकी नजरें

Recommended Video

Tagligi Jamat ने India ही नहीं Pakistan में भी फैलाया Coronavirsu | वनइंडिया हिंदी
10 मार्च को हुआ था मरकज

10 मार्च को हुआ था मरकज

पाकिस्‍तान के अखबार डॉन की ओर से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जमात ने पंजाब की प्रांतीय सरकार के विरोध के बाद भी एक विशाल सभा का आयोजन किया था। डॉन ने पंजाब स्‍पेशल ब्रांच की तरफ से एक रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि करीब 70,000 से 80,000 की संख्‍या में 10 मार्च को जमात के लोगों ने मरकज में हिस्‍सा लिया था। दूसरी तरफ जमात के मैनेजमेंट की तरफ से दावा किया जा रहा है कि मरकज में आए लोगों की संख्‍या से ढाई लाख से ज्‍यादा थी।

40 देशों से पहुंचे 3000 लोग

40 देशों से पहुंचे 3000 लोग

इस भीड़ में 3000 लोग ऐसे थे जो 40 देशों से यहा पर पहुंचे थे। ये लोग वापस नहीं जा सके क्‍योंकि पाकिस्‍तान से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के टेक ऑफ पर महामारी पर रोक लगा दी थी। जमात को भारत और मलेशिया में महामारी फैलाने के लिए जिम्‍मेदार बताया जा रहा है। इसके कई सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव आए हैं और इनकी वजह से मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफ हुआ है। पाकिस्‍तान में अब तक 4196 मरीज सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्‍तान में यह वायरस पिछले माह पहुंचा है।

पूरा शहर जमातियों की वजह से लॉकडाउन

पूरा शहर जमातियों की वजह से लॉकडाउन

डॉन की तरफ से बताया गया है कि रायविंड शहर की आबादी करीब ढाई लाख है। जमात के कई सदस्‍यों के पॉजिटिव आने के बाद शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। जिन लोगों ने मरकज में हिस्‍सा लिया था उनमें से 10,263 लोग पॉजिटिव आए और इन्‍हें पंजाब प्रांत के 36 जिलों में क्‍वारंटाइन करके रखा गया है। इसके अलाव कई हजार सदस्‍यों की तलाश की जा रही है। तबलीगी जमात के 539 सदस्य पॉजिटिव हैं और इनमें से 404 रायविंड मरकज से ही हैं। जमात ने अथॉरिटीज की तरफ से मिले हर निर्देश को पूरी तरह से नजरअंदाज किया।

मरकज में 3000 जमाती अभी मौजूद

मरकज में 3000 जमाती अभी मौजूद

अथॉरिटीज की तरफ से कई मीटिंग्‍स हुईं जिसके बाद छह दिनों तक चलने वाले मरकज को तीन दिनों का कर दिया गया था। लाहौर के सदर डिविजन के एसपी सैयद गजानफर के मुताबिक कई जमाती ऐसे हैं जो अपनी जगहों पर वापस चले गए हैं मगर 3000 विदेशी अभी तक मरकज में हैं। पंजाब की हेल्‍थ अथॉरिटीज की तरफ से भी जमात की आलोचना की गई है। डॉन की ओर से बताया गया है कि कई हेल्‍थ ऑफिशियल्‍स की तरफ से तबलीगी जमात के लोगों से सहयोग की अपील की गई थी ताकि वायरस को पंजाब में फैलने से रोका जा सके।

Comments
English summary
Not just in India but Tablighi Jamaat faces criticism in Pakistan too for Coronavirus spread.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X