क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवाज शरीफ की बेटी ने इमरान खान को बताया डरपोक, बोलीं मोदी तुम्हारा फोन तक नहीं उठाते

Google Oneindia News

लाहौर। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पीएम इमरान खान पर बड़ा हमला बोला है। मरियम ने मंगलवार को कहा कि भारत के प्राइम मिनिस्‍टर नरेंद्र मोदी, इमरान खान का जरा भी सम्‍मान नहीं करते हैं। इस वजह से ही फरवरी में जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था और इमरान, मोदी को कॉल कर रहे थे तो उनके फोन तक का जवाब देना भी मोदी ने वाजिब नहीं समझा। मरियम ने यह बात उस कार्यक्रम में कही जो पाकिस्‍तान के परमाणु परीक्षणों पर आधारित था। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्‍तान को नजरअंदाज कर दिया है और इस बार पाक पीएम को इनवाइट नहीं दिया गया है। जबकि साल 2014 में नवाज शरीफ शपथ ग्रहण के लिए भारत आए थे।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की प्रचंड जीत के बाद बदला टाइम मैगजीन का रूख, तारीफ में गढ़े कसीदेयह भी पढ़ें-पीएम मोदी की प्रचंड जीत के बाद बदला टाइम मैगजीन का रूख, तारीफ में गढ़े कसीदे

इमरान सिर्फ एक कठपुतली

इमरान सिर्फ एक कठपुतली

मरियम ने कार्यक्रम से अलग मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं चुने हुए और अक्षम पीएम को बताती हूं कि क्‍यों पीएम मोदी और दुनिया के बाकी नेता आपकी इज्‍जत नहीं करते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें मालूम है कि आप लोगों के वोट चुराकर दूसरों की मदद से सत्‍ता में आए हैं। आप किसी और के संगीत पर डांस करते हैं।' मरियम का इशारा यहां पर देश की ताकतवर मिलिट्री की ओर था। मरियम ने आगे कहा, 'इमरान खान, आप एक कठपुतली से ज्‍यादा कुछ नहीं हैं। आपके पास खड़े होने तक की हिम्‍मत नहीं है। आपकी इस वजह से दुनिया में कोई इज्‍जत नहीं है।' मरियम ने यहां यह बात भी ध्‍यान दिलाई कि इमरान किसी जमाने में उनके पिता नवाज शरीफ को पीएम मोदी का दोस्‍त कहते थे।

इमरान की दुनिया में कोई इज्‍जत नहीं

इमरान की दुनिया में कोई इज्‍जत नहीं

इस दौरान मरियम ने इमरान को याद दिलाया कि पीएम मोदी हों या फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, दोनों ही उनके पिता के कार्यकाल में पाकिस्‍तान आए थे। मरियम ने भड़कते हुए कहा, 'मोदी, नवाज शरीफ से मिलने पाकिस्‍तान आए। वाजपेयी, नवाज शरीफ से मिलने पाकिस्‍तान आए क्‍योंकि वह चुने हुए पीएम की इज्‍जत करते थे और दुनिया भी उनका सम्‍मान करती थी। लेकिन आपके केस में तो मोदी फोन तक उठाना नहीं चाहते हैं क्‍योंकि उन्‍हें पता है कि आप एक झूठे पीएम हैं।' मरियम के मुताबिक वह यह बात साफ कर देना चाहती हैं कि वह, इमरान को मोदी का दोस्‍त नहीं कहेंगी। पाकिस्‍तान, भारत के साथ शांति चाहता है और युद्ध किसी भी तरह की समस्‍या का हल नहीं है।

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात

14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्‍तान के बीव तनाव चरम पर पहुंच गया था। 40 सीआरपीएफ के जवान उस हमले में शहीद हो गए थे और इसके बाद 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने बालाकोट में मौजूद जैश-ए-मोहम्‍मद के ट्रेनिंग सेंटर पर हवाई हमले किए थे। 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के 24 जेट्स भारत में दाखिल हुए थे। आईएएफ के मिग-21 ने पाकिस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 को ढेर कर दिया था।

इमरान का फोन तक नहीं किया अटेंड

इमरान का फोन तक नहीं किया अटेंड

इस तनावपूर्ण स्थिति के बाद इमरान की तरफ से कहा गया था कि उन्‍होंने पीएम मोदी को कॉल किया था। इमरान के मुताबिक वह पीएम मोदी को बताना चाहते थे कि पाकिस्‍तान मसले को नहीं बढ़ाना चाहता है। मरियम ने कहा कि एक अकुशल और अक्षम पीएम की वजह से आज पाकिस्‍तान दुनिया में भिखारी की तरह हो गया है। मरियम के मुताबिक इमरान जैसे पीएम की वजह से ही आज पाकिस्‍तान कुछ डॉलर्स के लिए आईएमएफ के पास गिरवी हो गया है।

Comments
English summary
Former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif's daughter Maryam Nawaz has said that PM Narendra Modi doesn't respect Imran Khan and he is scared of him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X