क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

90,000 करोड़ रुपए के जुर्माने की वजह से दिवालिया हो जाएगा पाकिस्‍तान, क्‍या करेंगे इमरान खान!

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। एक अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट की तरफ से पाकिस्‍तान पर 5.967 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। पाक पर यह जुर्माना साल 2011 में रेको डिक प्रोजेक्‍ट के लिए गैरकानूनी तरीके से माइनिंग लीज से इनकार करने पर लगाया गया है। कैश क्रंच से जूझ रहे पाकिस्‍तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के लिए एक नई चुनौती और समस्या है। छह बिलियन डॉलर को अगर पाकिस्‍तान की मुद्रा में बदलें तो यह रकम करीब 90,000 करोड़ रुपए होती है क्‍योंकि पाकिस्‍तान में एक डॉलर की कीमत करीब 150 रुपए है।

साल 2012 में दर्ज किया गया केस

साल 2012 में दर्ज किया गया केस

नाजुक दौर और आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्‍तान को जुर्माना चिली की माइनिंग कंपनी एंटोफागास्‍ता और कनाडा की बैरिक गोल्‍ड कॉरपोरेशन के ज्‍वॉइन्‍ट वेंचर तेथेयान कॉपर कंपनी की वजह से लगाया गया है। इन कंपनियों ने वर्ल्‍ड बैंक की संस्‍था इंटरनेशनल सेंटर फॉर सेटलमेंट ऑफ इनवेस्‍टमेंट डिस्‍प्‍यूट्स (आईसीएसआईडी) के समक्ष साल 2012 में केस फाइल किया था। बलूचिस्‍तान की सरकार की तरफ से कंपनी की ओर से आई लीजिंग रिक्‍वेस्‍ट को मानने से इनकार कर दिया गया था।

समझौते को तैयार इमरान सरकार

समझौते को तैयार इमरान सरकार

कोर्ट ने 700 पेज के फैसले में पाकिस्‍तान को 4.08 बिलियन डॉलर का जुर्माना और 1.87 बिलियन डॉलर का ब्‍याज अदा करने को कहा है। कंपनी ने कोर्ट के सामने 11.43 बिलियन डॉलर के नुकसान की बात कही। तेथेयान को एक दशक पहले रेको डिक में भारी मात्रा में खनिज संपत्ति मिली थी। रविवार को पाकिस्‍तान की ओर से कोर्ट के फैसले पर टिप्‍पणी की गई। पाकिस्‍तान ने कहा कि वह तेथेयान कंपनी की ओर से आने वाले समझौते का स्‍वागत करेगा। पाक सरकार का कहना है कि वह कोर्ट के फैसले से निराश है लेकिन तेथेयान कॉपर के चेयरमैन की तरफ से जताई गई समझौते की इच्‍छा का स्‍वागत करता है।

एक माह पहले ही IMF ने भरी हामी

एक माह पहले ही IMF ने भरी हामी

कोर्ट का फैसला ऐसे समय में आया है जब एक माह पहले ही पाक ने आईएमएफ के साथ छह बिलियन डॉलर का एक बेलआउट पैकेज साइन किया है। आईएमएफ ने दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्‍तान को बचाने के लिए इस बेलआउट पैकेज के लिए हामी भरी थी। पाक अखबार द डॉन की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद इमरान सरकार एक आंतरिक सर्वे कराएगी। इस सर्वे में यह पता करने की कोशिश की जाएगी कि आखिर गलती किससे और कहां हुईं। सरकार एक कमीशन तैयार करेगा जो इस पूरे मामले की जांच करेगा।

क्‍या है रेको डिक

क्‍या है रेको डिक

रेको डिक, ईरान और अफगानिस्‍तान सीमा पर स्थित चगई जिले में आने वाला छोटा सा कस्‍बा है। इस जगह पर सोने और तांबे की खदानें हैं और सोना संग्रह मामले में यह जगह दुनिया में पांचवें नंबर पर आती है। रेको डिक का बलूच भाषा में मतलब होता है रेत का ढेर। यह जगह ईरान-अफगानिस्‍तान बॉर्डर से 70 किलोमीटर दूर उत्‍तर-पश्चिम में स्थित नाउकुंदी में आती है।

Comments
English summary
More trouble for Pakistan as it has to pay 6 billion dollar fine in mining dispute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X