क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के कराची में गर्मी का कहर, लू से अब तक 65 की मौत!

पाकिस्‍तान पिछले एक माह से भयंकर गर्मी की सामना कर रहा है। कराची में अब गर्मी की वजह से 65 लोगों की मौत हो गई है और वह भी सिर्फ तीन दिन के अंदर। इससे पहले दक्षिणी पाकिस्‍तान के मशहूर नवाबशाह टाउन में पारा 50 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान पिछले एक माह से भयंकर गर्मी की सामना कर रहा है। कराची में अब गर्मी की वजह से 65 लोगों की मौत हो गई है और वह भी सिर्फ तीन दिन के अंदर। इससे पहले दक्षिणी पाकिस्‍तान के मशहूर नवाबशाह टाउन में पारा 50 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है। यहां पर तापमान 50.2 डिग्री सेल्सियस या 122.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। अप्रैल में इतना तापमान अब तक का सर्वोच्‍च तापमान था।

लू और बिजली की कटौती

लू और बिजली की कटौती

सोमवार को पाकिस्‍तान का तापमान औसत तापमान से कहीं ज्‍यादा पहुंच गया था। पाकिस्‍तान के मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कराची का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस यानी 114 फॉरेनहाइट तक पहुंच गया था। मौसम विभाग का कहना है कि मई में तापमान 35 डिग्री तक रहता है और 44 डिग्री तापमान कहीं ज्‍यादा है। हालात तब और बिगड़ गए जब पूरे शहर में बिजली की कटौती से लोग गर्मी की वजह से और परेशान हो गए। इस समय रमजान का माह चल रहा है और पूरे दिन लोग कुछ नहीं खाते हैं।

2015 में हुई थीं 1300 मौतें

2015 में हुई थीं 1300 मौतें

ईधी फाउंडेशन के फैसल ईधी की ओर से बताया गया है कि कराची में अब तक गर्मी की वजह से 65 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि ये आंकड़ें उन्‍हें सिंध की डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटीज की ओर से हासिल हुए हैं। कराची में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। कराची में यह पहली बार नहीं है जब तापमान ने इस कदर हाहाकार मचाया हो। इससे पहले साल 2015 में कराची का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था। उस समय तो आंकड़ों के मुताबिक 1300 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें कई बीमार और वृद्ध लोग भी शामिल थे।

हरियाली न होने की वजह से बढ़ी परेशानी

हरियाली न होने की वजह से बढ़ी परेशानी

अगले कुछ दिनों में कराची का तापमान 40 डिग्री से कम रहने की आशंका है। कराची में आर्किटेक्‍ट सुनीला अहमद ने बताया कि इस शहर के साथ सबसे बड़ी समस्‍या है कि यहां पर किसी तरह की हरियाली नहीं है। कराची में आमतौर पर उमर का स्‍तर काफी ज्‍यादा रहता है लेकिन लू की वजह से हवा की दिशा बदल जाती है और इस वजह से ही यहां पर मौसम ऐसा हो गया है। अप्रैल में दक्षिणी पाकिस्‍तान के मशहूर नवाबशाह टाउन में पारा 50 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट ने इस बात की जानकारी देते हुए इतने तापमान पर चिंता जाहिर की थी ।

English summary
More than 60 people have been killed in Karachi, Pakistan because of heat wave.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X