क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तानियों ने 2016 में गूगल पर किस भारतीय को सबसे ज्यादा सर्च किया?

गूगल ने बुधवार को लिस्ट जारी कर बताया है कि 2016 में पाकिस्तान मे किसको सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इनमें कई भारतीय नाम हैं।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। गूगल ने बुधवार को लिस्ट जारी कर बताया है कि 2016 में किस देश में किसको सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इस लिस्ट में पाकिस्तान में किसको सर्च किया गया इसकी भी लिस्ट आई है।

qandeel

भारत में सोशल मीडिया का एक आभासी किरदार सोनम गुप्ता तीसरा सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला नाम रहा। सोनम गुप्ता के नाम ने कई को चौंकाया है, वहीं पाकिस्तान में भी कई ऐसे नाम रहे जिनको सर्च किया जाना चौंकाने वाला है।

भारत और दुनिया में जो लोग सर्च किए गए उनके बारे में हमने आपको बताया था। इसके लिए आप लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

इतने बड़े धमाके के साथ लौटेगी सोनम गुप्ता, किसी को नहीं थी उम्मीदइतने बड़े धमाके के साथ लौटेगी सोनम गुप्ता, किसी को नहीं थी उम्मीद

बात पाकिस्तान की करें तो जो नाम सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है, वो है टीवी सीरियल 'बालिका वधू' की अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी। भारत से ज्यादा उनको पाकिस्तान में सर्च किया गया।

ptrat

प्रत्युषा की इस साल 1 अप्रैल को मौत हो गई थी, उन्होंने आत्महत्या की थी। पाकिस्तान में डोनाल्ड ट्रंप के बाद अगर किसी विदेशी शख्सियत को सर्च किया गया तो वो प्रत्युषा रहीं। ये दोनों देशों में टीवी धारावाहिकों की लोकप्रियता को भी दर्शाता है।

पाक में मौत के बाद सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोग

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च की गई पर्सनैलिटी में नंबर एक पर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर हुईं और उसके बाद कत्ल कर दी गईं कंदील बलूच हैं।

ट्रेन को पटरी पर रोक पकोड़े खाने चला गया ड्राइवर, बड़ा हादसा टलाट्रेन को पटरी पर रोक पकोड़े खाने चला गया ड्राइवर, बड़ा हादसा टला

कंदील के बाद पाकिस्तान में सर्च किए जाने वालों में इस साल कत्ल कर दिए गए मशहूर कव्वाल अमजद साबरी हैं। सबसे ज्यादा सर्च की गई शख्सियतों में तीसरा नाम इस 88 साल की उम्र में गुजर जाने वाले दुनियाभर में मशहूर पाकिस्तान के समाजसेवी अब्दुल सत्तार ईधी रहे।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नंबर चार पर हैं। कोक स्टूडियों में आफरीन-आफरीन गाकर मशहूर हुईं मोमिना मुस्तेहसन पांचवे नंबर पर रहीं। ये भी इत्तेफाक है कि पकिस्तान में तीन जो लोग सबसे ज्यादा सर्च किए गए वो अपनी मौत के बाद किए गए।

पाकिस्तानी दुनिया के सबसे बड़े खेल प्रेमी!

पाकिस्तान में टॉप सर्च ट्रेंड की बात करें तो पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किया गया वो दूसरे देशों से काफी अलग लगता है। पकिस्तानियों ने साबित किया है कि वो दुनिया में सबसे बड़े खेल प्रेमी हैं।

प्रैक्टिस के दौरान आपस में भिड़े क्रिकेटर, कोच ने किया अलग-अलग

पाकिस्तान के लोग दुनिया के क्रेजी खेल-प्रेमियों में शामिल हैं ये बात 2016 में पाकिस्तान में टॉप सर्च ट्रेंड से साबित हो रही हैं। पाक में 2016 में सबसे ज्यादा 'क्रिकेट स्कोर' को सर्च किया गया है।

दूसरे नंबर पर पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) जबकि तीसरे नंबर पर पीटीवी स्पोर्ट्स सर्च हुआ। चौथे नंबर पर यूरो 2016 और पांचवे नंबर पर पाक वर्सेज इंग्लैंड सर्च किया गया है।

Comments
English summary
most googled people in Pakistan in year 2016
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X