क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए पाकिस्‍तान में इस समय किस जगह पर है Global Terrorist मसूद अजहर

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। ग्‍लोबल आतंकी (Global Terrorist) मसूद अजहर (Masood Azhar) जो पुलवामा आतंकी हमले का मास्‍टरमाइंड है, इस समय पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में छिपा हुआ है। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई ने उसे बहावलपुर से हटाकर इस्‍लामाबाद में सुरक्षित जगह पर भेज दिया है। यूनाइटेड नेशंस (UN) की सिक्‍योरिटी काउंसिल (UNSC) ने एक मई को उसे ग्‍लोबल आतंकी घोषित कर दिया है।

masood-azhar-250

यह भी पढ़ें-मसूद अजहर: 10 वर्षों से जिद पर अड़ा चीन एक माह में हुआ राजी!यह भी पढ़ें-मसूद अजहर: 10 वर्षों से जिद पर अड़ा चीन एक माह में हुआ राजी!

बालाकोट हवाई हमले के बाद बदली गई जगह

भारत सरकार की ओर से मसूद अजहर पर तैयार एक डॉजियर में कहा गया है कि अजहर को 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद बहावलपुर स्थित मरकज सुभान अल्‍लाह में उसके घर में नजरबंद रखा गया था। हाल ही में उसे वहां से हटाकर इस्‍लामाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है। पाकिस्‍तान ने न सिर्फ अजहर बल्कि उसके रिश्‍तदारों को सुरक्षित जगह पर रखा है। पाक ने यह कदम पुलवामा आतंकी हमले के बाद उठाया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। भारत सरकार की ओर से तैयार डॉजियर के हवाले सूत्रों ने बताया है कि जैश ने न सिर्फ भारतीय सरकार के खिलाफ अपने आतंकी गतिविधियों को तेज किया है बल्कि उसने जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों और नागरिकों को भी निशाना बनाना शुरू किया है। जैश ने अफगान तालिबान के कुछ आतंकियों को भी अपने संगठन में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें-मसूद अजहर: बैन अमेरिका की कूटनीति की बड़ी जीत! यह भी पढ़ें-मसूद अजहर: बैन अमेरिका की कूटनीति की बड़ी जीत!

स्विमिंग प्रोजेक्‍ट में भी आतंकी ट्रेनिंग

भारत सरकार के डॉजियर के मुताबिक, 'जैश ने अपने छात्र और धर्मार्थ संगठनों की मदद से आतंकियों की भर्ती का काम शुरू किया था। ताल्‍बा-अल-मुराबितून और अलम रहमत ट्रस्‍ट और उपदेश देने वाली शाखा की मदद से आतंकियों की भर्ती की थी।' जैश की तरफ से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें लोगों से अपील की जाती है कि वे जिहाद की शुरुआत करें। मसूद अजहर ही यह‍ तय करता है कि आतंकियों का कहा भेजा जाएगा और इसमें उसका भाई और जैश का ऑपरेशनल कमांडर, मुफ्ती अब्‍दुल रउफ असगर उसे मदद करता है। इनके निर्देशों और देखरेख में ट्रेनिंग पाए आतंकी जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल होते हैं और आतंकी हमलों को अंजाम देते हैं। मसूज अजहर जैश की ओर से चलाए जा रहे स्विमिंग प्रोजेक्‍ट का भी मुखिया है जिसका नाम 'समुद्री जिहाद' है। इसकी शुरुआत सरल 2018 के मध्‍य में जैश के मरकज सुभानअल्‍लाह में हुई थी जो बहावलपुर में हैं। इस ट्रेनिंग में आतंकियों को बताया जाता है कि उन्‍हें समंदर और पानी से जुड़ी ऑपरेशंस को कैसे अंजाम देना है।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर खबर के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Masood Azhar: The global terrorist is hiding in Islamabad, Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X