क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम का लंदन में निधन, गले के कैंसर से थीं पीड़‍ित

Google Oneindia News

लंदन। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम नवाज का लंदन में निधन हो गया है। 68 वर्षीय कुलसुम गले के कैंसर से पीड़‍ित थीं और यहां पर साल 2017 से उनका इलाज चल रहा था। नवाज और उनकी बेटी मरियम नवाज इस समय रावलपिंडी जेल में बंद हैं। पाकिस्‍तान के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्‍यूरो (नैब) ने लंदन में गैर-कानूनी संपत्ति रखने के मामले में नवाज को 10 वर्ष और उनकी बेटी को सात वर्ष की सजा सुनाई है। दोनों 13 जुलाई से रावलपिंडी के अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं।

पांच बार गुजरीं किमोथैरेपी से

पांच बार गुजरीं किमोथैरेपी से

कुलसुम और नवाज की शादी सन् 1971 में हुई थी और दोनों के चार बच्‍चे हैं। बेटी मरियम नवाज के अलावा बेट आस्‍मां, दो बेटे हसन और हुसैन हैं। कुलसुम नवाज ने पंजाब यूनिवर्सिटी से उर्दू भाषा में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया था। उन्‍होंने लाहौर के फोरमैन क्रिश्चियन कॉलेल से ग्रेजुएशन किया। उनका जन्‍म लाहौर में सन् 1950 में एक कश्‍मीरी परिवार में हुआ था। कुलसुम लंदन के हार्ले स्‍ट्रीट क्लिनिक में पिछले काफी समय से लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर थीं। उनके स्‍वास्‍थ्‍य में लगातार गिरावट आ रही और इस बीच उन्‍हें फेफड़े की तकलीफ भी हो गई थी। तीन बार पाकिस्‍तान की फर्स्‍ट लेडी रह चुकी कुलसुम को पिछले वर्ष अगस्‍त में लिम्‍फोमा बीमारी का पता लगा था और तब से ही वह लंदन में थीं। उनकी कई सर्जरी हुईं और वह कम से कम पांच बार किमोथैरेपी जैसे तकलीफदायक प्रक्रिया से भी गुजरीं थी।

जून में आया कार्डियक अरेस्‍ट

जून में आया कार्डियक अरेस्‍ट

इस वर्ष जून में उन्‍हें कार्डियक अरेस्‍ट आया और तब से हर वह वेंटीलेटर पर थीं। 12 जुलाई को उनके स्‍वास्‍थ्‍य में कुछ सुधार जरूर हुआ। इसके एक दिन बाद ही नवाज शरीफ, बेगम से मिलकर अपनी बेटी मरियम के साथ लाहौर पहुंचे थे और यहां पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले वर्ष जब सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद नवाज शरीफ को आयोग्‍य ठहरा दिया गया तो कुलसुम ने लाहौर की एनए-120 सीट पर हुए उपचुनाव में हिस्‍सा लिया। यहां पर उन्‍हें जीत भी हासिल हुई। जीत के बाद कुलसुम शपथ ग्रहण के लिए भी लंदन से वापस नहीं लौट सकी थीं क्‍योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं थी।

नवाज का हमसाया थीं कुलसुम

नवाज का हमसाया थीं कुलसुम

कुलसुम पहले साल 1990 से 1993, फिर 1997 से 1999 और फिर 2013 से 2017 तक पाकिस्‍तान की फर्स्‍ट लेडी रहीं। साल 1999 से 2002 तक कुलसुम ने पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की मुखिया के तौर पर काम किया। यह वही समय था जब पाक के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने तख्‍तापलट के बाद नवाज शरीफ के घर से सभी पुरुषों को जेल में डाल दिया था। कुलसुम और उनकी बेटी मरियम को भी इस दौरान घर में नजरबंदी में रखा गया था। कुलसुम पिछले 30 वर्षों से हर अच्‍छे-बुरी राजनीति दौर में अपने पति और पूर्व पीएम नवाज के साथ मजबूती के साथ खड़ी थीं। इस बात का जिक्र मरियम ने भी कई इंटरव्‍यू में किया था।

English summary
Kulsoom Nawaz wife of former Pakistan PM Nawaz Sharif dies because of cancer at the age 68 in London.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X