क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मसूद अजहर ने कहा बालाकोट में IAF के हमले में नहीं हुआ कोई नुकसान, सभी आतंकी सुरक्षित

Google Oneindia News

Recommended Video

Masood Azhar ने Air Strike के बाद PM Modi को दी धमकी | वनइंडिया हिंदी

इस्‍लामाबाद। जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद जैश के अखबार अल कलाम में एक कॉलम लिखा है। इस कॉलम में उसने दावा किया है के 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के हवाई हमले में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। इसके साथ ही उसने कहा है कि उसके सभी आतंकी ठीक हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वह मेडिकली पूरी तरह से फिट है, इसे साबित करने के लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उसके साथ मुकाबला करने का चैलेंज भी दिया है। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान के पीएम इमरान बोले, भारत में लोकसभा चुनावों के बाद सुधर जाएंगे रिश्‍ते यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान के पीएम इमरान बोले, भारत में लोकसभा चुनावों के बाद सुधर जाएंगे रिश्‍ते

 बालाकोट में नहीं हुआ कोई नुकसान

बालाकोट में नहीं हुआ कोई नुकसान

मसूद अजहर ने अपने कॉलम में लिखा है कि जैश को बालाकोट में हुए नुकसान और उसके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कई तरह की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। उसने कॉलम में लिखा है, 'ऐसा नहीं है और सभी जिंदा और ठीक हैं।' मसूद अजहर ने अपने इस कॉलम को सादी नाम से लिखा है। अजहर ने अपने कॉलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैलेंज किया है कि वह उसके साथ शूटिंग या तीरदांजी का मुकाबला करके यह देख सकते हैं कि वह कितना फिट है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है अजहर ही अल कलाम में आए कॉलम का लेखक है लेकिन सादी अजहर का मशहूर पेन नेम है।

कश्‍मीर में जारी रहेगी लड़ाई

कश्‍मीर में जारी रहेगी लड़ाई

इस कॉलम में अजहर ने अपनी और अपने संगठन की तुलना उस समय से की है जो मुसलमानों के लिए पैंगबर मोहम्‍मद के दौर में था। अजहर ने कहा है कि आदिल अहमद डार जैसे कश्‍मीरियों ने जो आग भड़काई है वह किसी भी सूरत में नहीं बुझेगी। आदिल अहमद डार ही जैश का वह आत्‍मघाती हमलावर था जिसने पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया था। 14 फरवरी को हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

पूरे राज्‍य में फैलेगी आजादी की लड़ाई

पूरे राज्‍य में फैलेगी आजादी की लड़ाई

अजहर ने जम्‍मू कश्‍मीर में जारी आतंकी गतिविधियों को आजादी का आंदोलन बताया है। उसने दावा किया है कि जैसे-जैसे समय बढ़ता जाएगा आजादी की लड़ाई पूरे राज्‍य में फैलेगी क्‍योंकि इसी तरह से ऐसे आंदोलन आगे बढ़ते हैं। अजहर ने लिखा है कि राज्‍य की स्थिति काफी नाजुक है।

17 वर्षों से नहीं गया अस्‍पताल

17 वर्षों से नहीं गया अस्‍पताल

अपने स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में अजहर ने लिखा है कि वह इस पर बात नहीं करना चाहता है लेकिन यह सिर्फ एक प्रपोगैंडा है। अजहर ने लिखा है, 'मैं पूरी तरह से फिट हूं। मेरे किडनी और लिवर भी ठरक से काम कर रहे हैं।' अजहर की मानें तो पिछले 17 वर्षों में वह एक बार भी अस्पताल नहीं गया है और न ही कई वर्षों से डॉक्‍टरों के पास गया है।

Comments
English summary
Jaish-e-Mohammed Chief Masood Azhar has challenged Prime Minister Narendra Modi for a shooting or archery competition. He also said that no damage has been done in strike in Balakot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X