क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत को मिली पक्की खबर, पीएम इमरान खान ने ही बम-प्रूफ घर में आतंकी मसूद अजहर को दे रखी पनाह!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंटेलीजेंस एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है कि जैश-ए-मोहम्‍मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर पाकिस्‍तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्‍मद के हेडक्‍वार्टर पर है। इंटेलीजेंस एजेंसियों का कहना है कि अजहर के तीन पते हैं और इनमें से जो एक एड्रेस बताया जा रहा है, वह प्रधानमंत्री इमरान खान का संसदीय क्षेत्र है। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि अजहर को पिछले वर्ष मई में यूनाइटेड नेशंस की तरफ से ग्‍लोबल टेररिस्‍ट घोषित कर दिया गया है।

masood-azhar

यह भी पढ़ें-FATF की मी‍टिंग में पाकिस्‍तान पर लिया जा सकता है बड़ा फैसलायह भी पढ़ें-FATF की मी‍टिंग में पाकिस्‍तान पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

FATF की मीटिंग के बीच आई बड़ी जानकारी

भारत की काउंटर-टेरर एजेंसियों ने जिस जानकारी की पुष्टि की है, उसके मुताबिक जैश का सरगना मसूद अजहर बहावलपुर में मरकज-ए-उस्‍मान अली रेलवे लिंक रोड के पीछे स्थित हेडक्‍वार्टर पर है। भारत के इस मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी को बम प्रूफ घर में रखा गया है। इंटेलीजेंस एजेंसियों की तरफ से बताया गया है कि मसूद अजहर के पाकिस्‍तान में तीन पते दर्ज हैं। इनमें से एक कौसर कॉलोनी बहावलपुर, मदरसा बिलाल हब्‍शी, बानू, खैबर पख्‍तूनखंवा और एक मदरसा मस्जिद-ए-लुकमान, लक्‍की मरवात हैं। ये तीनों जगहें एक ही प्रांत में हैं। यह बात और भी दिलचस्‍प है कि एक एड्रेस में बानू के मदरसा का जिक्र है और बानू पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान का संसदीय क्षेत्र है। यहां से जुलाई 2018 में इमरान ने चुनाव लड़ा था और उन्‍हें जीत मिली थी। यह जानकारी ऐसे समय में आई है जब फ्रांस की राजधानी पेरिस में फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (एफएटीएफ) की एक अहम मीटिंग जारी है। इस मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है कि पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट में रखना है या फिर उसे ब्‍लैक लिस्‍ट करना है।

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह है जैश

पिछले दिनों पाक की एक कोर्ट ने जमात-उद-दावा (जेयूडी) चीफ हाफिज सईद को टेरर फंडिंग केस में करीब 11 साल की सजा सुनाई है। मुंबई आतंकी हमलों के मास्‍टर माइंड जकी-उर-रहमान लखवी और मसूद अजहर पर कोई कार्रवाई न करने को लेकर हमेशा पाक की आलोचना की जाती रही है। भारत की इंटेलीजेंस एजेंसियों के अधिकारियरों और पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से पिछले दिनों आए बयान में कहा गया था कि मसूद अजहर एक खतरनाक बीमारी से गुजर रहा है। अब उसका भाई अब्‍दुल रऊफ असगर अल्‍वी ने जैश के मुखिया का पद संभाल लिया है। अल्‍वी जैश का ऑपरेशनल हेड है और वही पुलवामा और पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के लिए जिम्‍मेदार है। मसूद अजहर जैश को बिल्‍कुल किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाता है। उसके परिवार के सदस्‍यों के पास संगठन के नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी है तो चरमपंथी युवा संगठन के लिए काम करते हैं। अधिकारियों के मुताबिक अजहर का एक भाई मोहम्‍मद तारिक अनवर जिहाद का जिम्‍मा संभाले है। दूसरा भाई इब्राहिम अजहर अफगानिस्‍तान में संगठन के काम पर नजर रखता है। तीसरा भाई मौलाना मोहम्‍मद अम्‍मार अल कलाम मैगजीन और ट्रस्‍ट को संभालता है। इब्राहिम अजहर साल 1999 में IC-814 की हाइजैकिंग में शामिल था।

Comments
English summary
Jaish chief Masood Azhar is at Bahawalpur headquarters in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X