क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान ने पाकिस्‍तान को दिया तगड़ा झटका, भारत का विरोध करने वाले बैनर्स पुलिस ने दूतावास से हटाए गए

Google Oneindia News

तेहरान। ईरान ने पाकिस्‍तान को जम्‍मू कश्‍मीर मसले पर जोर का झटका दिया है। ईरान पुलिस ने पाकिस्‍तान के दूतावास पर लगे भारत विरोधी पोस्‍टर्स को आधी रात कार्रवाई करके हटा दिया है। पाकिस्‍तान के दूतावास पर यह पोस्‍टर्स 15 अगस्‍त को भारत के स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लगाए गए थे। ईरानी अधिकारियों की ओर से जबर्दस्‍ती इन पोस्‍टर्स को हटाने की खबरें हैं। अभी तक भारत विरोधी कार्रवाई में पाकिस्‍तान के खिलाफ ईरान का यह एक बड़ा कदम बताया जा रहा है।

पाक को कड़ा, संदेश यह कूटनीति नहीं

पाक को कड़ा, संदेश यह कूटनीति नहीं

ईरान की नॉर्थ-वेस्‍टर्न सिटी मशाद स्थित पाक दूतावास पर भारत-विरोधी पोस्‍टर्स लगे थे। इन पोस्‍टर्स को पाक की तरफ से 'कश्‍मीर सॉलिडैरिटी डे' के मौके पर लगाया गया था। स्‍थानीय पुलिस की तरफ से आधी रात को यह पोस्‍टर्स हटाए गए हैं। सूत्रों की मानें तो ईरान ने इस्‍लामाबाद को कड़े शब्‍दों में साफ-साफ बता दिया है कि ऐसे तरीके कूटनीति की रणनीति में नहीं आते हैं। किसी भी तीसरे देश के खिलाफ इस तरह के बैनर्स लगाना राजनयिक नियमों के सख्‍त खिलाफ है। ईरान के रवैये से निराश पाकिस्‍तान ने एक नोट भेजकर ईरान के सामने इस मसले को उठाया है। तेहरान ने इस मामले को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है।

'ईरान का दोस्‍त है भारत'

'ईरान का दोस्‍त है भारत'

ईरानी अधिकारियों की ओर से पाकिस्‍तानी राजनयिकों से यहां तक पूछा गया कि 'अगर इस्‍लामाबाद स्थित ईरान के दूतावास पर सऊदी अरब के खिलाफ ऐसे पोस्‍टर्स लगाए जाएंगे तो उसे कैसा लगेगा' और क्‍या पाक इसकी मंजूरी देगा। जो बात सबसे दिलचस्‍प है, उसके मुताबिक पाकिस्‍तान इस बात पर अड़ा हुआ है कि उसे पूरा अधिकार है कि वह इस तरह के संदेश का प्रदर्शन कर सकता है। ईरान ने भी पाक को दो टूक बता दिया है कि कश्‍मीर पर उसका रवैया बदला नहीं जाएगा। ईरान ने पाक को कहा है कि वह उसके लिए भाई जैसा है लेकिन भारत भी ईरान का दुश्‍मन नहीं है।

भारत ने उठाया ईरान के सामने मसला

भारत ने उठाया ईरान के सामने मसला

इस बीच ईरान में पाक मिशन की ओर से भारत-विरोधी प्रदर्शनों का मसला दिल्‍ली में भी उठाया गया है। ईरान के राजदूत को भारत की तरफ से विरोध नोट सौंपा गया है। इस घटना से पहले पाक की तरफ से ईरान में बिना मंजूरी के दो विरोध प्रदर्शनों को आयोजित किया गया था। दुनिया भर में पाक के दूतावासों और उसके नागरिकों की ओर से भारत विरोधी प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है। भारत की तरफ से पांच अगस्‍त को जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाकर इसे मिले विशेष दर्जे को खत्‍म कर दिया गया है। इसके बाद से ही पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है।

दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन

दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन

पिछले हफ्ते भी पाकिस्‍तान के नागरिकों और खालिस्‍तानी प्रदर्शनकारियों की ओर से लंदन में भारतीय उच्‍चायुक्‍त की तरफ से एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शन के दौरान उच्चायुक्‍त में तोड़-फोड़ की गई थी। लंदन में यह दूसरा सबसे बड़ा प्रदर्शन था और इसके बारे में पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से ऐलान किया गया था। इसके अलावा वॉशिंगटन, दक्षिण कोरिया और जर्मनी में भी पाक संगठनों ने भारत विरोधी प्रदर्शनों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया है।

Comments
English summary
Iran stuns Pakistan removes Anti India posters from its embassy in dead of night.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X