क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IAF में शामिल राफेल जेट, परेशान पाकिस्‍तान ने ट्विटर पर ट्रेंड कराया #RunAwayForce_IAF

Google Oneindia News

Recommended Video

India को जब Rafale Fighter Jet मिल रहा था तब Pakistan क्या कर रहा था | वनइंडिया हिंदी

इस्‍लामाबाद। कई साल का इंतजार खत्‍म हुआ और आठ अक्‍टूबर को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) को फ्रांस से पहला राफेल जेट मिल ही गया। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि जिस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पेरिस में राफेल की शस्‍त्र पूजा कर रहे थे, उस समय पाकिस्‍तान में क्‍या हो रहा था? उस समय पाक में सोशल मीडिया पर भारत और आईएएफ के खिलाफ एक प्रपोगेंडा चलाया जा रहा था। पाक ने ट्विटर पर अपनी पूरी एक सोशल मीडिया आर्मी को रेडी रखा था और हैशटैग के साथ भारत विरोधी पोस्‍ट्स को जमकर ट्रेंड कराया गया।

70,000 से ज्‍यादा ट्वीट

70,000 से ज्‍यादा ट्वीट

मंगलवार को राफेल मिलने से परेशान पाकिस्‍तान ने भारतीय सेनाओं की एक खराब इमेज दुनिया के सामने पेश करने की कोशिश की। पाकिस्‍तान ने बोट ट्विटर अकाउंट्स से #RunAwayForce_IAF को ट्रेंड कराया। देखते ही देखते एक घंटे में 70,000 से ज्‍यादा ट्वीट लोगों ने कर डाले। एक ही पोस्‍ट को बार-बार रि-ट्वीट किया गया और पाक के प्रपोगेंडा अकाउंट्स से इन्‍हें शेयर भी किया गया। कुछ ही देर में यह बात भी साफ हो गई कि यह पूरी कोशिश पाक में भारतीय मिलिट्री की इमेज खराब की एक कोशिश है। यह हैशटैग भारत में टॉप ट्रेंड के तौर पर नहीं दिख रहा था लेकिन कई यूजर्स के सामने यह टॉप पर्सनलाइज्‍ड ट्रेंड के तौर पर नजर आ रहा था।

आईएएफ को बुरी इमेज पेश करने की कोशिश

कई लोगों ने इसी हैशटैग का प्रयोग करके आईएएफ के पुराने क्रैश हुए एयरक्राफ्ट की फोटोग्राफ को ट्वीट किया। इन्‍होंने दावा किया कि आईएएफ का ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से असफलता का रहा है। कई पोस्‍ट्स में मिग-21 को एक 'विडो मेकर' यानी 'विधवा मशीन' तक करार दे डाला गया। कहीं पर इन्‍हें फ्लाइंग कॉफिन कहा गया और इनके पुराने रिकॉर्ड्स को बयां किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं कई पोस्‍ट्स में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का जिक्र भी हुआ। पोस्‍ट्स में पाकिस्‍तान की एयरफोर्स को एक प्रोफेशनल फोर्स करार दिया गया और कुछ ट्रेनिंग वीडियोज भी पोस्‍ट किए गए।

बालाकोट एयरस्‍ट्राइक के बाद से जारी है प्रपोगेंडा

बालाकोट एयरस्‍ट्राइक के बाद से जारी है प्रपोगेंडा

बालाकोट एयरस्‍ट्राइक के बाद से ही पाक में 'एंटी-इंडिया' पोस्‍ट्स की बाढ़ आ गई है। ट्विटर से लेकर फेसबुक तक हर जगह उन पोस्‍ट्स की तादाद काफी ज्‍यादा है जिसमें भारत की सेनाओं के बारे में कई नकारात्‍मक दावे किए जाते हैं। हाल ही में ट्विटर पर कई ऐसे फेक हैंडल सामने आए थे जिन्‍हें सर्विंग और रिटायर्ड इंडियन आर्मी जनरल्‍स का बताया गया था। भारत सरकार के अनुरोध पर ट्विटर ने ऐसे 50 अकाउंट्स को सस्‍पेंड किया था।

 क्‍यों परेशान है पाकिस्‍तान

क्‍यों परेशान है पाकिस्‍तान

राफेल को लेकर पाक खासा परेशान है क्‍योंकि इसे दक्षिण एशिया की राजनीति में एक नई राजनीति की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। राफेल को 4.5 पीढ़ी का जेट है जिसमें रडार से बचने की भी ताकत है। यह आईएएफ की क्षमता को दोगुना करने वाला है। मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई के बाद राफेल आईएएफ में शामिल हुआ नया फाइटर जेट है। मिराज और सुखोई दोनों ही या तो तीसरी पीढ़ी के या फिर चौथी पीढ़ी के फाइटर जेट हैं। पाक के पास एफ-16 है लेकिन विशषज्ञों की मानें तो यह सिर्फ मिराज-2000 जितना ही क्षमतावान है। पाक के पास राफेल जैसा कुछ भी नहीं है।

Comments
English summary
India gets Rafale jet on Indian Air Force day and Pakistan uses Bot armies to #RunAwayForce_IAF trend on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X