क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India-China: तो आर्टिकल 370 के खत्‍म होने की भड़ास निकाल रहा है चीन, पाकिस्‍तान में चीनी राजनयिक के ट्वीट से नया टिवस्‍ट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर टकराव कब खत्‍म होगा, कोई नहीं जानता। टकराव को अब 40 दिन होने को हैं। चीन की मंशा क्‍या है, इसका अंदाजा भी कोई नहीं लगा पा रहा है। इस बीच पाकिस्‍तान में चीनी राजनयिक ने अनुच्‍छे 370 को लेकर एक थिंक टैंक के उस आर्टिकल को ट्वीट किया है जिसमें भारत सरकार के इसे खत्‍म करने को लेकर टिप्‍पणी की गई है। राजनयिक के इस ट्वीट के बाद से इस पूरे मसले में नया मोड़ आ गया है। माना जा रहा है कि चीन पिछले वर्ष जम्‍मू कश्‍मीर से खत्‍म किए गए इस कानून को लेकर अपनी भड़ास निकालने में लगा है।

यह भी पढ़ें-जनरल नरवणे ने चीन के साथ टकराव पर दिया बड़ा बयानयह भी पढ़ें-जनरल नरवणे ने चीन के साथ टकराव पर दिया बड़ा बयान

भारत पर लगाया यथास्थिति बदलने का आरोप

भारत पर लगाया यथास्थिति बदलने का आरोप

वांग जियानफेंग ने लद्दाख में टकराव को एक नया ही मोड़ दे डाला है। जियानफेंग, पाकिस्‍तान में चीनी दूतावास में प्रेस ऑफिसर हैं। गुरुवार को उन्‍होंने एक ऐसी रिपोर्ट को ट्वीट किया है जिसमें पांच अगस्‍त 2019 को भारत सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर चीनी विश्‍लेषक की तरफ से कई बातें लिखी हैं। इसके साथ ही जम्मू कश्‍मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित राज्‍यों में विभाजित किया गया था। वांग ने ट्वीट किया और लिखा, 'भारत की तरफ से कश्‍मीर की यथास्थिति बदलने की एकतरफा कार्रवाई की है और लगातार क्षेत्र में तनाव को बढ़ाया जा रहा है। इसकी वजह से चीन और पाकिस्‍तान की संप्रभुता पर चुनौती पैदा हो गई है और भारत-पाकिस्‍तान एवं चीन-भारत के रिश्‍ते और जटिल हो गए हैं।' वांग ने इसके साथ ही वांग शिदा की रिपोर्ट को ट्वीट किया।

Recommended Video

India-China standoff: Pangong Lake इलाके से हटने को तैयार नहीं है ' ड्रैगन ' | वनइंडिया हिंदी
भारत ने पीओके को दिखाया अपनी सीमा में

भारत ने पीओके को दिखाया अपनी सीमा में

वांग शिदा, चीनी थिंक टैंक इंस्‍टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्‍टडीज के डिप्‍टी डायरेक्‍टर हैं जो चाइना इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंटेम्‍परेरी इंटरनेशनल रिलेशंस (सीसीआईआर) के तहत आता है। सीसीआईआर को चीन की इंटेलीजेंस एजेंसी के काफी करीब माना जाता है। वांग शिदा की रिपोर्ट का टाइटल है, 'इंडिया ब्‍लाइंडेड बाइ डबल कॉन्फिडेंस।' इस रिपोर्ट में शिदा ने दावा किया है भारत ने आटिकल 370 हटाने के साथ ही नक्‍शे में एक नई सीमा को खोल दिया है जो चीन से जुड़ी है। शिदा ने लिखा है, 'चीन की तरफ, भारत ने एक नई सीमा को नक्‍शे में दिखा दिश है। इसमें कई ऐसे इलाकों को उसने अपने नियंत्रण में दिखाया है जो शिनजियांग के अधिकारक्षेत्र में आता है और तिब्‍बत को लद्दाख में दिखाया है और साथ पीओके को अपने संघ शासित क्षेत्र जम्‍मू कश्‍मीर की सीमा में दिखाया है।'

चीन के विशेषज्ञ बोल रहे इमरान खान की भाषा

चीन के विशेषज्ञ बोल रहे इमरान खान की भाषा

वांग शिदा के मुताबिक 'आर्टिकल 370 पर भारत की कार्रवाई ने चीन को भी कश्‍मीर विवाद में शामिल कर लिया। इसकी वजह से चीन और पाकिस्‍तान को कश्‍मीर पर होने वाली कार्रवाई का जवाब देने की प्रेरणा मिली और नाटकीय तौर पर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को हल करने में मुश्किलें बढ़ गईं।' सिर्फ इतना नहीं वांग शिदा ने पाक प्राइम मिनिस्‍टर इमरान खान की तर्ज पर भारत पर हिंदु राष्‍ट्र होने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने लिखा है, 'भारत में हिंदू राष्‍ट्रवाद इतना प्रबल है कि भारतीय अथॉरिटीज और रणनीतिक समुदाय तथाकथित दोहरे आत्‍मविश्‍वास से अंधा हो चुका है।'

राजनयिक का ट्वीट करना हैरान करने वाला

राजनयिक का ट्वीट करना हैरान करने वाला

वांग की मानें तो सत्‍ताधारी बीजेपी का राजनीतिक प्रभुत्‍व पहले साल 2014 और फिर साल 2019 दो संसदीय चुनावों में और बढ़ा है। साथ ही अमेरिका के साथ मजबूत होते रिश्‍तों से चीन पर दबाव बढ़ा है। हाल के कुछ दिनों में पाकिस्‍तान की मीडिया जिसमें द नेशन, एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून, द न्‍यूज और कुछ एजेंसियों ने वांग शिदा के इस विश्‍लेषण को काफी अहमियत दी है। विशेषज्ञों की मानें तो राजनयिक वांग जियानफेंग के ट्वीट से साफ है कि चीन किस कदर पाकिस्‍तान को फिर से भरोसे में लेने की कोशिश कर रहा है। साथ ही उन्‍होंने इस्‍लामाबाद में चीनी अधिकारी के इस तरह से ट्वीट करने को हैरान करने वाला कदम करार दिया है।

Comments
English summary
India-China faceoff: So Article 370 abrogation led to Ladakh standoff? Chinese report twist the situation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X