क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेनेवा में कश्‍मीर मसले पर आज UNHRC सत्र में आमने-सामने होंगे भारत पाकिस्‍तान

Google Oneindia News

जेनेवा। स्विट्जरलैंड के शहर जेनेवा में आज यूनाइटेड नेशंस के मानवधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में कश्‍मीर मसले पर भारत और पाकिस्‍तान आमने-सामने होंगे। पांच अगस्‍त को भारत सरकार ने एक एतिहासिक फैसले के तहत जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था। इसके बाद से लगातार भारत पर मानवाधिकार उल्‍लंघन के आरोप लग रहे हैं। सोमवार को जेनेवा में यूएनचआरसी का 42वां सत्र आयोजित किया जा रहा है।

jammu-kashmir-100

कश्‍मीर मसले के बिना अधूरा पाकिस्‍तान

सोमवार को पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अपने देश काप्रतिनिधित्‍व करने के लिए निकल चुके हैं। जेनेवा के लिए रवाना होने से पहले उन्‍होंने ट्वीट किया कि पाकिस्‍तान कश्‍मीर भारत की निर्ममता का मसला जरूर उठाएगा। कुरैशी मंगलवार की दोपहर में अपना बयान देंगे। कुरैशी का बयान भारत के फैसले पर आधारित होगा। इसके बाद भारत कुछ घंटों बाद अपना बयान देगा। भारत इस दौरान 'राइट ऑफ रिप्‍लाई' का प्रयोग इस मसले पर जवाब देगा। भारत के प्रतिनिधिदल की अगुवाई विदेश मंत्रालय के सचिव कर रहे हैं। जबकिप्रतिनिधिमंडल में पाकिस्‍तान में भारत के उच्‍चायुक्‍त अजय बिसारिया समेत विदेश मंत्रालय के कुछ और अधिकारी भी हैं। भारत ने इस सम्‍मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर को ने भेजने का फैसला किया था क्‍योंकि भारत सरकार पाकिस्‍तान के उन प्रयासों को तवज्‍जो नहीं देना चाहती है जिनके जरिए कश्‍मीर मसले का अंतरराष्‍ट्रीयकरण किया जाएगा। सोमवार को यूएनएचआरसी के शुरुआती सत्र के दौरान यूएनएचआरसी के कमिश्‍नर माइकल बैश्‍लेट ने कहा है कि उन्‍होंने भारत से अपील की है कि जम्‍मू कश्‍मीर में जारी प्रतिबंधों में ढील दी जाए। लोगों को मौलिक सेवाएं मुहैया कराई जाएं क्‍योंकि यह वहां के लोगों का अधिकार है।

Comments
English summary
India and Pakistan to face each other at UNHRC in Geneva today over Kashmir Issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X