क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बढ़ती महंगाई पर बोले पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान- अभी झेल लीजिए तकलीफें, जल्‍द खुशियां भी मिलेंगी

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान जो इन दिनों आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, वहां पर जनता गैस और बिजली के बढ़े हुए दामों से काफी परेशान है। लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान जनता से अपील कर रहे हैं कि उसे धीरज रखना चाहिए क्‍योंकि कुछ दिनों में हालात ठीक हो जाएंगे। शुक्रवार को इमरान ने यह बात स्‍वीकारी है कि हर देश अच्‍छा और बुरा दोनों तरह का समय झेलने को मजबूर होता है। पाकिस्‍तान अल्‍लाह का तोहफा है और देश मुश्किल हालातों से निकल आएगा। पाक की जनता जो पहले से ही महंगाई झेल रही है, वह अपने पीएम के इस बयान से कितनी संतुष्‍ट होगी, इस बारे में बस अंदाजा ही लगाया सकता है।

imran-khan-100

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में चांद को लेकर आपस में भिड़े मंत्री और मौलवी यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में चांद को लेकर आपस में भिड़े मंत्री और मौलवी

मालूम है कि जनता झेल रही है परेशानियां

इमरान शुक्रवार को रावलपिंडी में थे और यहां पर वह अस्‍पताल के जच्‍चा बच्‍चा अस्‍पताल और नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के लिए आए थे। इसी दौरान उन्‍होंने यह बात स्‍वीकारी कि आम जनता को जो परेशानियां उठानी पड़ रही हैं वह सरकार की मौलिक जिम्‍मेदारियां हैं। सरकार इन परेशानियों को दूर करने की कोशिशें भी कर रही है। इमरान ने इसके बाद कहा कि सरकार ने अगर बिजली और गैस के दाम बढ़ाए हैं तो उसका मकसद है विदेशी कर्ज को चुकाना। इमरान ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की तरफ से पाक को राहत पैकेज जल्‍द मिलने की उम्‍मीद है। इमरान ने कहा, 'यह पूरी तरह सही है कि हमारे लोग कुछ मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। बिजली महंगी है। गैस महंगी है।'

मुश्किलों से बाहर निकलेगा देश

उन्होंने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि महंगाई बढ़ रही है।' खान ने लोगों से बढ़ती महंगाई के बीच धीरज रखने के अपील की। उन्होंने वादा किया कि देश इस कठिन समय से बाहर निकलने में सफल रहेगा। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इन दिनों भारी कर्ज का सामना कर रही है। पिछले साल अगस्त में इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान के कर्ज से जुड़ी कई खबरें सामने आ चुकी हैं। वहीं इस साल मार्च में चीन ने पाकिस्तान की मदद की थी। पाकिस्तान को चीन की ओर से 2.2 अरब डॉलर की मदद मिली है। इसके अलावा सऊदी अरब ने भी पाकिस्‍तान की मदद की है। पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहद खराब हो चुकी है। पाक की सरकार अलग-अलग तरीकों से रकम जुटाने का प्रयास कर रही है। यहां तक कि कई मंत्रालयों की संपत्ति बेची जा रही है।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Pakistan Prime Minister Imran Khan has said that govt had to hike gas and power tariffs to pay debts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X