क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व पत्‍नी रेहम खान का दावा, पाकिस्‍तान से पीएम इमरान ने मोदी के साथ की कश्‍मीर पर सीक्रेट डील

Google Oneindia News

लंदन। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम ने पीएम पर एक बड़ा आरोप लगाया है। रेहम की मानें तो इमरान जानते थे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्‍मीर पर कौन सा बड़ा फैसला लेने वाले हैं। रेहम ने कहा कि इमरान ने कश्‍मीर पर पीएम मोदी के साथ एक सीक्रेट डील की है। पांच अगस्‍त को भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया है और पाकिस्‍तान ने भारत के इस फैसले का मानने से साफ इनकार कर दिया है। रेहम की तरफ से कश्‍मीर के हालातों पर यह पहली प्रतिक्रिया है।

वायरल हुआ रेहम का इंटरव्‍यू

वायरल हुआ रेहम का इंटरव्‍यू

रेहम का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेहम को कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं तो कहूंगी कि कश्‍मीर को बेच दिया गया है। हमें शुरू से बताया गया था कि 'कश्‍मीर बनेगा पाकिस्‍तान'।' रेहम के मुताबिक जिस दिन भारत ने कश्‍मीर पर ऐलान किया था, उसकी टीम के एक मेंबर ने उन्‍हें कॉल किया। इस मेंबर ने रेहम को बताया था, 'मैडम, आपने जो कहा था वह एक दम सच साबित हो रहा।' रेहम ने कहा कि उन्‍होंने अपने टीम मेंबर से कहा कि वह प्रार्थना करे कि यह सच न हो।

मोदी के फैसले के बारे में जानते थे इमरान

मोदी के फैसले के बारे में जानते थे इमरान

रेहम ने उस मेंबर से कहा, 'मैंने आपको पिछले वर्ष अगस्‍त में क्‍या कहा था, कश्‍मीर पर क्‍या डील होगी?' रेहम ने आगे कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहीं किया जो उप्‍हें करना था। वह एक बहुमत के साथ आए थे और उन्‍हें आर्टिकल 370 हटाना ही था।' रेहम ने इसके साथ ही इमरान के निर्णय लेने की क्षमता पर भी सवाल उठाया। उन्‍होंने कहा कि जिस दिन इमरान, कश्‍मीर पर नीतिगत बयान दे रहे थे, उन्‍हें कहना था, 'मैं जानता था कि मोदी ऐसा करने वाले हैं। हमें मालूम था कि वह ऐसा करने वाले हैं।'

इमरान को बताया बहुत कमजोर

इमरान को बताया बहुत कमजोर

इमरान ने कहा, 'मैं यह जानता था, बिमशेक में उनसे जब मैं मिला जो मेरे प्रति उनका व्यवहार रुखा था। मैं यह तभी जान गया था जब पुलवामा की घटना हुई।' रेहम ने सवालिया लहजे में कहा, 'जब आपको मालूम था कि ऐसा होने जा रहा है तो आपने दोस्ती (मोदी से) का हाथ क्यों बढ़ाया और आप उनको मिस्ड कॉल क्यों दे रहे थे?' रेहम के मुताबिक, 'जब आपको इसके बारे में मालूम था और आपने कुछ नहीं किया तो इसका मतलब यही है कि आप कुछ करने में सक्षम नहीं हैं या आप बहुत कमजोर हैं।'

Comments
English summary
Imran Khan's former wife Reham Khan alleges Pakistan PM has a secret deal with PM Modi on Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X