क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी सांसद ने कहा पाकिस्‍तान के लिए आतंकवाद पर काबू पाना असंभव

अमेरिकी के टॉप सांसद ने आतंकवाद के रवैये पर पाकिस्‍तान को लगाई फटकार। कहा जब तक आईएसआई करती रहेगी आतंकी ताकतों का समर्थन तब तक दोहरे रवैये की वजह से कभी आतंकवाद काबू नहीं हो पाएगा।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के एक टॉप सांसद ने कहा पाकिस्‍तान के लिए आतंकवाद को काबू करना संभव नहीं है। उन्‍होंने कहा है कि पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसिया बहुत लंबे समय से कुछ आतंकी संगठनों का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में दोहरे चरित्र की मदद से चरमपंथियों पर काबू पाना असंभव है। इस अमेरिकी सांसद का बयान सिंध प्रांत की सूफी लाल शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए आतंकी हमले के बाद आया है जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी।

पाकिस्‍तान-के-लिए-आतंकवाद-पर-काबू-पाना-असंभव

पाक से अपने मंसूबों को अंजाम दे रहा ISIS

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍य ब्रैड शरमैन ने यह बात कही है उन्‍होंने इसके साथ ही दरगाह पर हमले में मारे गए लोगों के लिए अपनी सहानुभूति भी जाहिर की। शरमैन ने कहा कि यह बिल्‍कुल असंभव है कि आप दोहरा खेल खेलते हुए
चरमपंथियों और हिंसक संगठनों पर काबू पा लें। उनका कहना था कि दुर्भाग्‍य से अब हम ऐसी स्थिति में हैं जहां पर आईएसआईएस पाकिस्‍तान से अपना काम संचालित कर रहा है और इस हफ्ते उसने कुछ हमलों को अंजाम दिया है। उन्‍होंने साफ कहा है कि पाकिस्‍तान को आतंकी संगठनों के लिए बनाई गई अपनी नीतियों को बदलना ही होगा। शरमैन सिंध काकस के चेयरमैन हैं और वह अमेरिकी कांग्रेस की विदेश मामलों की समिति में एशिया पैसेफिक उपसमिति के रैंकिग सदस्‍य हैं।

पाक में मौजूद आतंकी संगठन

उन्‍होंने सिंध की लाल शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए हमले को भी दुर्भाग्‍यूपर्ण बताया। उन्‍होंने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं हमले में मारे गए लोगों के लिए हैं। इस दरगाह को उन्‍होंने सूफी विश्‍वास के लिए एक अहम दरगाह बताया और जानकारी दी कि हर वर्ष हजारों की संख्‍या में लोग यहां पर दुआएं मांगने आते हैं। शरमैन ने बताया कि इस हमले को मिलाकर इस हफ्ते आतंकी हमलों में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं। शरमैन ने कहा कि वह इस बात से अच्‍छी तरह से वाकिफ हैं कि पाक में किसी तरह से काम कर रहे हैं और उन्‍होंने दक्षिण एशिया में आतंकवाद को लड़ाने के लिए ज्‍यादा कोशिशों पर जोर दिया है।

Comments
English summary
A top US lawmaker has said that Pakistan's ISI has supported terrorist organisation for too long. So its impossible to control terror groups with double game.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X