क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान ने फिर की ओछी हरकत, एयरफोर्स वॉर म्यूजियम में लगाया विंग कमांडर अभिनंदन का पुतला

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan ने की फिर 'नापाक' हरकत, Abhinandan का पुतला बनाकर की ये हरकत | वनइंडिया हिंदी

इस्लामाबाद। भारत के खिलाफ पाकिस्तान अकसर कुछ ना कुछ ऐसा करता है जिससे उसकी गिरी हुई सोच का खुलासा हो जाता है। एक बार उसने ओछी हरकत को अंजाम दिया है। दरअसल, पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का एक पुतला पाकिस्तानी वायुसेना के वॉर म्यूजियम में लगाया है। इस तस्वीर में नजर आ रहा कि विंग कमांडर अभिनंदन के पुतले के पीछे की ओर एक चाय का कप रखा गया है। पाकिस्तान की इस हरकत का खुलासा उस समय हो गया जब वॉर म्यूजियम में लगे अभिनंदन वर्तमान के पुतले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

वॉर म्यूजियम में लगाया अभिनंदन वर्थमान का पुतला

वॉर म्यूजियम में लगाया अभिनंदन वर्थमान का पुतला

कराची के वॉर म्यूजियम में लगाए गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के पुतले की तस्वीर पाकिस्तान के पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार अनवर लोधी ने अपने ट्विटर अकाउंट शेयर की है। इस तस्वीर को देखने से लग रहा कि विंग कमांडर अभिनंदन के एक हाथ को एक पाकिस्तानी सेना के जवान ने पकड़ा हुआ है, वहीं पुतले के पीछे एक चाय का कप भी रखा हुआ नजर आ रहा है।

पाकिस्तानी पत्रकार अनवर लोधी ने किया ट्वीट

पाकिस्तानी पत्रकार अनवर लोधी ने जैसे ही अपने ट्विटर अकाउंट पर वॉर म्यूजियम में लगे पुतले की इस तस्वीर को शेयर किया, तुरंत ही सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गई। अनवर लोधी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने म्यूजियम में अभिनंदन के पुतले को रखा है। ये तस्वीर और मजेदार होती, अगर वे उनके हाथ में एक शानदार चाय का कप लगाते। ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह का ओछी हरकत पाकिस्तान की ओर से की गई है।

अभिनंदन के पुतले के पीछे नजर आ रहा चाय का कप

अभिनंदन के पुतले के पीछे नजर आ रहा चाय का कप

इससे पहले पाकिस्‍तान की एक और नापाक करतूत का खुलासा सेना ने किया था। यह खुलासा बालाकोट में एयरस्‍ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 पीओके में गिरने की घटना को लेकर किया गया है। सेना ने खुलासा किया था कि अभिनंदन को भेजे गए संदेश को पाकिस्तान ने रोक दिए थे, इसलिए उन्हें पीओके पहुंचने का पता नहीं चला। जब अभिनंदन ने वायुसेना के द्वारा संदेश भेजा गया आखिरी संदेश सुना, तब वे भारतीय सीमा में थे। इसके बाद क्योंकि पाकिस्‍तान ने रेडियो संदेश को बाधित कर दिया था इसीलिए संदेश पहुंचा नहीं और वह पाकिस्‍तान के लड़ाकू विमान का पीछा करते हुए पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर पीओके में चले गए थे।

अभिनंदन के मामले में पाकिस्तान की नापाक हरकत का हुआ था बड़ा खुलासा

अभिनंदन के मामले में पाकिस्तान की नापाक हरकत का हुआ था बड़ा खुलासा

'गो कोल्ड...गो कोल्ड... यानी लौट आओ...लौट आओ...।' यह वह रेडियो संदेश था, जो 27 फरवरी की सुबह विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को कमांड रूम से लगातार भेजा जा रहा था, लेकिन यह उन तक पहुंचा ही नहीं। कमांड रूम से उन्हें लगातार वापस लौटने का संदेश भेजा जा रहा था। लेकिन संदेश न मिलने के कारण मिग-21 से पाक लड़ाकू विमान एफ-16 का पीछा करते हुए अभिनंदन पीओके में चले गए थे। कमांड रूम से उन्हें लगातार वापस लौटने का संदेश भेजा जा रहा था। जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वायुसेना के पास अगर सुरक्षित रेडियो संदेश होता तो अभिनंदन पाक के कब्जे में जाने से बच सकते थे।

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर क्या बोला पाकिस्तान, जानिए

Comments
English summary
IAF Abhinandan Varthaman Mannequin Displayed with Tea Cup at Pakistan Air Force War Museum
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X