क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 वर्ष की सजा सुनने के बाद बोले नवाज, मैं लौट रहा हूं पाकिस्‍तान

शुक्रवार को पाकिस्‍तान में भ्रष्‍टाचार की वजह से 10 वर्ष की सजा पाए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह कोई चोर नहीं है और जल्‍द ही पाकिस्‍तान वापस लौटेंगे। नवाज की मानें तो वह जेल से अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

Google Oneindia News

Recommended Video

Nawaz Sharif को 10 Years की Imprisonment, Daughter Maryam को भी 7 Years की सजा | वनइंडिया हिंदी

लंदन। शुक्रवार को पाकिस्‍तान में भ्रष्‍टाचार की वजह से 10 वर्ष की सजा पाए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह कोई चोर नहीं है और जल्‍द ही पाकिस्‍तान वापस लौटेंगे। नवाज की मानें तो वह जेल से अपना संघर्ष जारी रखेंगे। नवाज और उनकी बेटी मरियम इस समय लंदन में हैं जहां पर नवाज की पत्‍नी कुलसुम नवाज का कैंसर का इलाज चल रहा है। बेटी मरियम को कोर्ट ने सात वर्ष की सजा सुनाई है। जिस समय नवाज यह बात कह रहे थे उनके बेटी मरियम उनके पास बैठी थीं। पाक की कोर्ट ने दोनों को भ्रष्‍टाचार के चार केसेज में से एक एवेनफील्ड भ्रष्‍टाचार केसमें सजा सुनाई है। इस केस के तहत शरीफ परिवार पर लंदन के पॉश इलाके में चार फ्लैट्स होने के आरोप सिद्ध हुए हैं।

nawaz-sharif

चुनावों से तीन हफ्ते पहले आया फैसला

नवाज ने कहा कि जेल से उनकी लड़ाई, उनके संघर्ष का ही हिस्‍सा है। नवाज को लंदन में महंगी प्रॉपर्टीज खरीदने का दोषी पाया गया और उन्‍हें सजा दी गई। उनके वकील मोहम्‍मद औरंगजेब ने यह जानकारी दी। अभियोजन पक्ष के वकील सरदार मुजफ्फर अब्‍बास ने कहा कि कोर्ट ने इन प्रॉपर्टीज की जांच करने को कहा है। पाकिस्‍तान में 25 जुलाई को चुनाव होने वाले हैं और इन चुनावों से तीन हफ्ते पहले कोर्ट ने यह अहम फैसला दिया है। नवाज की पत्‍नी कुलसुम गले के कैंसर की मरीज हैं और पिछले वर्ष इलाज के लिए यूके गई थीं। तब से ही नवाज और मरियम दोनों ही कई बार लंदन का दौरा कर चुके हैं।

कोर्टरूम में सुनना चाहते थे फैसला

नवाज चाहते थे कि कोर्ट को फैसला एक हफ्ते देरी से सुनाया जाए लेकिन कोर्ट ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया था। शरीफ ने कहा कि वह चाहते थे कि कोर्ट का फैसला वह उसी कोर्ट रूम में सुनें जहां अपनी बेटी के साथ वह 100 से ज्‍यादा बार सुनवाई में शामिल हो चुके हैं। कोर्ट ने दोनों को सजा देने के अलावा भारी जुर्माना भी लगाया है। नवाज को जुर्माने के तौर पर जहां 10 मिलियन डॉलर अदा करने होंगे तो वहीं बेटी मरियम को भी 2.6 मिलियन डॉलर देने होंगे। कोर्ट का फैसला 100 पेजों से भी ज्‍यादा पन्‍नों में सिमटा है।

English summary
'I am Returning To Pakistan' Nawaz Sharif says after being sentenced to 10 Years Jail for corruption.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X