क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कराची से लेकर लाहौर तक, पाकिस्‍तान भी रंगा होली के रंगों में

शुक्रवार को भारत में रंगों का त्‍यौहार होली जोर-शोर से तो मनाया ही गया साथ ही पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान भी अबीर-गुलाल की खुशबू से महक रहा था। यहां पर भी लोगों ने होली खेली और अपने दोस्‍तों को अबीर-गुलाल लगाया। यहां पर लाहौर में पुराने कृष्‍ण मंदिर में लोगों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग लगाया।

Google Oneindia News

लाहौर। शुक्रवार को भारत में रंगों का त्‍यौहार होली जोर-शोर से तो मनाया ही गया साथ ही पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान भी अबीर-गुलाल की खुशबू से महक रहा था। यहां पर भी लोगों ने होली खेली और अपने दोस्‍तों को अबीर-गुलाल लगाया। यहां पर लाहौर में पुराने कृष्‍ण मंदिर में लोगों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग लगाया। इसके अलावा रावलपिंडी और इस्लामाबाद में पाकिस्तान नेशनल काउंसिल ऑफ द आर्ट्स में भी होली का पर्व मनाया गया। पाकिस्तान के नेशनल काउंसिल ऑफ आर्ट्स में भी मिनिस्ट्री ऑफ रिलीजियस अफेयर्स ने होली का आयोजन किया गया था।

म्‍यूजिक और डांस के साथ मनी होली

म्‍यूजिक और डांस के साथ मनी होली

लाहौर में मौजूद कृष्ण मंदिर में हिंदु समुदाय के लोग इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने म्यूजिक और डांस के साथ होली मनाई की। पाकिस्तान हिन्दू वेलफेयर काउंसिल के चेयरमैन मनवर चंद ने कहा कि मंदिर में आने वाला हर शख्स बहुत खुश था और उसने जमकर त्योहार का मजा लिया। उन्होंने कहा कि हम चीफ मिनिस्टर और मिनिस्टर फॉर माइनॉरिटी खलील ताहिर संधु का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने हमें जगह-जगह बैनर लगा होली की शुभकामनाएं दीं।

कराची के स्‍वामी नारायण मंदिर में होली

कराची के स्‍वामी नारायण मंदिर में होली

कराची के श्री स्वामी नायारण मंदिर में भी होली की रंगों की रौनक नजर आए हैं। हिंदु कम्युनिटी ने यहां इकट्ठा होकर फेस्टिवल सेलिब्रेट किया। रावलपिंडी और इस्लामाबाद में होली सेलिब्रेशन पाकिस्तान नेशनल काउंसिल ऑफ द आर्ट्स में रखा गया। यहां लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और मिठाइयां बांटी। पाकिस्तान में करीब 2 फीसदी अल्पसंख्यक हैं, इनमें हिंदुओं के अलावा क्रिश्च्यन और दूसरे संप्रदाय के लोग भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा हिंदू पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहते हैं।

बॉलीवुड गानों पर थिरके लोग

बॉलीवुड गानों पर थिरके लोग

कराची में शहर में हिंदू धर्म के लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत वाले इस त्योहार दिल खोलकर मनाया है। होली के मौके पर लोगों ने एक दूसरे के चेहरों पर रंग लगाया। कराची में होली के जश्न में हिंदुस्तानी गानों की धूम रही। होली का ये जश्न कराची के स्वामी नारायण मंदिर परिसर में मनाया गया। यहां पर बसे हिंदू समुदाय के लोगों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की और होलिका दहन भी किया और रंगों के साथ एक दूसरे को बधाई भी दी। बॉलीवुड गानों पर थिरकते लोगों ने होली के माहौल को और खुशनुमा कर दिया।

बिलावल भुट्टो ने भी खेली होली

बिलावल भुट्टो ने भी खेली होली

होली का त्योहार मनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल होते हैं। कुछ साल पहले तक पाकिस्तान में होली की छुट्टी नहीं होती थी, लेकिन अब वहां इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता है। पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के मुखिया बिलावल भुट्टो ने भी होली खेली और लोगों को शुभकामनाएं दीं।

Comments
English summary
Holi celebration in Lahore's Krishna Mandir in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X