क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धारा 370 के कश्‍मीर से हटने पर बोलींं पाकिस्‍तानी एक्‍टर माहिरा खान ने ट्वीट कर कही यह बात

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। भारत सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर से संविधान के अनुच्‍छेद 370 को हटा लिया है। इसके साथ ही राज्‍य को मिला विशेष दर्जा भी खत्‍म हो गया है। इस कदम से न सिर्फ कश्‍मीर के कुछ राजनेताओ और अलगवावादी नेताओं में हलचल है बल्कि पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के लोग भी काफी परेशान हैं। पाकिस्‍तान के एक्‍टर्स ट्वीट कर रहे हैं और एक-दूसरे से सवाल कर रहे हैं कि अब नहीं जागे तो कब जागेंगे।

mahira-khan

नींद से जागने का समय आ गया है

माहिरा खान जो यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स की गुडविल एंबेसडर भी हैं उन्‍होंने भी कुछ इसी तरह की बात कही। माहिरा ने लिखा कि भारत ने जो कुछ भी किया है वह बर्दाश्‍त के बाहर है। माहिरा के मुताबिक यह रेत पर खींची गई रेखाओं से परे है, इसमें निर्दोष लोगों की जान जा रही है। स्वर्ग जल रहा है और हम चुपचाप रोते हैं।

पाकिस्‍तान के एक्‍टर हमजा अली अब्‍बासी ने सबसे पहले ट्वीट किया। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के कलाकारों से अपील की कि वे अब नींद से जागें और कश्‍मीर में हो रहे मानवाधिकार का विरोध करें। हमजा के अलावा एक और सेलिब्रिटी मावरा होकाने ने कहा कि कश्‍मीर के लिए आज का दिन काला दिन है।

इससे पहले पाकिस्‍तान के विदेश विभाग की ओर से भी इस पर बयान जारी किया गया है। विदेश विभाग की ओर से कहा गया है कि कश्‍मीर एक अंतरराष्‍ट्रीय विवाद है और पाकिस्‍तान इस गैरकानूनी कदम का जवाब देने के लिए हर विकल्‍प तलाशेगा। विदेश विभाग ने इसके साथ ही कश्‍मीर और यहां की जनता के हक की आवाज उठाने का अपना वादा दोहराया।

Comments
English summary
Here is how Pakistani celebrities reacting after 370 has been scrapped.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X