क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाफिज सईद ने MML को बैन करने पर उड़ाया अमेरिका का मजाक, कहा बैन ने साबित कर दी विश्‍वसनीयता

मुंबई आतंकी हमलों के मास्‍टरमाइंड और मोस्‍ट वांटेंड आतंकी हाफिज सईद ने अमेरिका के उस फैसले का मजाक उड़ाया है जिसमें उसकी राजनीतिक पार्टी मिल्‍ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया गया है।

Google Oneindia News

लाहौर। मुंबई आतंकी हमलों के मास्‍टरमाइंड और मोस्‍ट वांटेंड आतंकी हाफिज सईद ने अमेरिका के उस फैसले का मजाक उड़ाया है जिसमें उसकी राजनीतिक पार्टी मिल्‍ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया गया है। इसके अलावा उसने पाक पीएम शाहिद खाकन अब्‍बासी से भी कश्‍मीर को लेकर एक रिक्‍वेस्‍ट की है। आपको बता दें कि मंगलवार को अमेरिका ने हाफिज की पार्टी एमएमएल को आतंकी संगठन करार दिया तो बुधवार को यूनाइटेड नेशंस की नई टेरर लिस्‍ट में उसका नाम शामिल किया गया है।

hafiz-saeed-us-ban-mml.jpg

अमेरिकियों को पता लग गई है असलियत

हाफिज सईद ने अमेरिकी बैन का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि अमेरिका के इस कदम ने उसकी पार्टी की 'विश्‍वसनीयता' साबित कर दी है। अमेरिका के बैन के बाद हाफिज सईद की राजनीतिक अकांक्षाओं को तगड़ा झटका लगा था। इस बैन के बाद उसके लिए पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग के पास पार्टी का रजिस्‍ट्रेशन कराना काफी मुश्किल हो गया है। पाकिस्‍तान में जुलाई में चुनाव होने वाले हैं। एमएमएल, हाफिज सईद की संस्‍था जमात-उद-दावा (जेयूडी) का ही हिस्‍सा है और हाफिज इसका सरगना है। एक रैली में हाफिज ने कहा, 'एक पार्टी को अमेरिका ने बैन कर दिया है और यह बैन बताता है कि इस पार्टी की विश्‍वसनीयता क्‍या है।' हाफिज ने कहा अमेरिकियों को यह समझ आ गया है कि यह एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसके साथ वह साझीदार बन ही नहीं सकते हैं।

पीएम से कहा कश्‍मीर के लिए आगे आएं

सईद ने इसके साथ ही पाक पीएम शाहिद खाकन अब्‍बासी से कहा है कि वह अपने कार्यकाल के बचे हुए दिन कश्‍मीर और यहां के लोगों के लिए समर्पित कर दें। सईद ने रैली में कहा, 'अमेरिका आपका नाम वफादारों की लिस्‍ट से निकाल देगा लेकिन पाकिस्‍तान में आपका सम्‍मान बढ़ जाएगा।' आपको बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से मंगलवार को पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा की स्थिति में कुछ बदलाव किए गए। विदेश विभाग ने तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्‍मीर (टीएजेके) को भी आतंकी संगठन के तहत ला दिया है। अमेरिका ने लश्‍कर से जुड़े रहने वाले उन सात सदस्‍यों को भी विदेशी आतंकी घोषित कर दिया है जो एमएमएल में शामिल हैं।

हिंदी में यह भी पढ़ें-लाहौर हाई कोर्ट ने कहा, हाफिज सईद को परेशान करना बंद करेंहिंदी में यह भी पढ़ें-लाहौर हाई कोर्ट ने कहा, हाफिज सईद को परेशान करना बंद करें

Comments
English summary
Mumbai attack mastermind Hafiz Saeed has mocked the US decision to designate his political party Milli Muslim League as foreign terrorist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X