क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्नी ने नहीं पिलाने दी बेटी को पोलियो ड्रॉप, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान पर FIR दर्ज

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल फवाद खान की पत्नी ने अपनी बेटी को पोलियो की दवाई पिलाने से मना कर दिया, जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। फवाद खान इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के सिलसिले में दुबई गए हुए हैं। पोलियो टीम ने लाहौर पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार को टीम फैसल टाउन इलाके में स्थित फवाद खान के घर उनकी बेटी को पोलियो की दवाई पिलाने पहुंची थी, जहां उनकी पत्नी ने दवाई पिलाने से इंकार करते हुए टीम के सदस्यों के साथ बदलसूकी की।

ये है पूरा मामला

ये है पूरा मामला

पोलियो टीम की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अभिनेता फवाद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। एफआईआर के मुताबिक, फवाद खान की पत्नी ने अपनी बेटी को पोलियो ड्रॉप पिलाने से मना कर दिया और पोलियो टीम के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें धमकी भी दी। मौके पर मौजूद फवाद के ड्राइवर ने भी पोलियो टीम के साथ दुर्व्यवहार किया। पोलियो टीम के अधिकारी मोहम्मद जमील ने बताया, 'फवाद खान की पत्नी ने अपनी बेटी को पोलियो ड्रॉप ना पिलाने का कोई पुख्ता कारण नहीं बताया। या तो उन्हें पोलियो ड्रॉप के बारे में कोई जानकारी नहीं है, या फिर एक सेलिब्रिटी होने की वजह से उन्हें पोलियो टीम के लोगों के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया।'

ये भी पढ़ें- सिद्धू को शो से निकाले जाने पर अब कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयानये भी पढ़ें- सिद्धू को शो से निकाले जाने पर अब कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

हो सकती है दो साल की जेल

हो सकती है दो साल की जेल

जानकारी के मुताबिक, फवाद खान इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के सिलसिले में दुबई गए हुए हैं और घटना के वक्त वो अपने घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, परिवार का मुखिया होने के नाते पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक, अपने बच्चों को पोलियो टीम को दवाई पिलाने से इंकार करने पर किसी व्यक्ति पर जुर्माना लगाने के अलावा, उसे दो साल तक की जेल की सजा सुनाई जा सकती है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान और नाइजीरिया के बाद पाकिस्तान दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा लोग एंडीमिक पोलियो से पीड़ित हैं। पोलियो वायरस के कारण लकवा और मौत तक हो सकती है।

बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं फवाद खान

बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं फवाद खान

इस बीच, प्रधानमंत्री की पोलियो टास्कफोर्स के प्रवक्ता बाबर बिन अता ने इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, 'एक कलाकार के तौर पर फवाद खान हमारे देश की शान हैं, मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे पोलियो टीम को अपने बच्चे को पोलियो की दवाई पिलाने की अनुमति दें। लाहौर में पिछले हफ्ते ही पोलियो का एक मामला सामने आया था, इसलिए हमें पोलियो से अपने बच्चों की सुरक्षा जरूर करनी चाहिए।' हालांकि इस मामले को लेकर फवाद खान या उनकी पत्नी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले को लेकर फवाद खान की आलोचन कर रहे हैं। आपको बता दें कि फवाद खान बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 'खूबसूरत', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'कपूर एंड संस' फिल्मों में अभिनय किया है।

ये भी पढ़ें- 'YSMS' के चलते खुफिया पकड़ से बच गया आतंकी डार, एजेंसियों के हाथ लगा बड़ा सुराग!ये भी पढ़ें- 'YSMS' के चलते खुफिया पकड़ से बच गया आतंकी डार, एजेंसियों के हाथ लगा बड़ा सुराग!

Comments
English summary
FIR Registered Against Pakistani Actor Fawad Khan After Wife Refuses Anti Polio Drops For Daughter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X