क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान के ऊपर से उड़ फिर भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, 14 साल से है उसे इंतजार

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप ने शनिवार को सुबह 5:08 बजे ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि वह भारत जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर खासे उत्‍साहित हैं। ट्रंप के साथ फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी भारत आ रही हैं। पिछले दिनों व्‍हाइट हाउस की तरफ से ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की गई थी। भारत में जहां ट्रंप के स्‍वागत की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान में एक बार फिर हलचलें तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान परेशान होंगे कि आखिर उनके देश में अब कब कोई अमेरिकी राष्‍ट्रपति आएगा। पिछले 14 साल से कोई भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति पाकिस्‍तान के दौरे पर नहीं गया है। जॉर्ज बुश जूनियर वह आखिरी अमेरिकी राष्‍ट्रपति थे जो पाकिस्‍तान के दौरे पर गए थे।

यह भी पढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बोले-अगले दो हफ्तों में आ रहा हूं भारतयह भी पढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बोले-अगले दो हफ्तों में आ रहा हूं भारत

आखिरी बार बुश गए पाकिस्‍तान

आखिरी बार बुश गए पाकिस्‍तान

जॉर्ज बुश जूनियर मार्च 2006 में पाकिस्‍तान के दौरे पर गए थे। बुश उस समय भारत के दौरे पर थे और यहां पर एतिहासिक परमाणु डील को सील करने के बाद वापसी के लिए एक दिन पाक के दौरे पर गए थे। उस समय परवेज मुशर्रफ पाकिस्‍तान के मुखिया थे और उन्‍होंने गर्मजोशी के साथ उनका स्‍वागत किया था। मगर बुश के दौरे के बाद पाकिस्‍तान को इंतजार है कि कब कोई अमेरिकी राष्‍ट्रपति उनके देश का दौरा करेगा। 27 जनवरी 2015 को जब तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपना दूसरा भारत दौरा खत्‍म किया था तो एनपीआर रेडियो ऑफ अमेरिका ने कहा था, 'राष्‍ट्रपति ओबामा ने बिल्‍कुल अभी भारत का दौरा खत्‍म किया है जिसके बाद पाकिस्‍तानी बस अपनी विजिटर्स बुक को निहार रहे होंगे। वहां पर लोगों में इस बात को लेकर झुंझलाहट है कि ओबामा दो बार दिल्‍ली और पाकिस्‍तान से सिर्फ होकर गुजर गए।'

सिर्फ पांच अमेरिकी राष्‍ट्रपतियों ने किया पाक का दौरा

सिर्फ पांच अमेरिकी राष्‍ट्रपतियों ने किया पाक का दौरा

अब तक सिर्फ पांच ऐसे अमे‍रिकी राष्‍ट्रपति हुए हैं जो पाकिस्‍तान के दौरे पर गए हैं। पाकिस्‍तान के शासकों ने सन् 1947 यानी आजादी के बाद से 42 बार अमेरिका का दौरा किया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति अपने दौरों पर कराची, इस्‍लामाबाद और लाहौर पहुंचे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि हर 14 वर्ष बाद ही व्‍हाइट हाउस की तरफ से पाकिस्‍तान को मौका दिया जाता है कि वह अमेरिकी राष्‍ट्रपति के दौरे की तैयारियां कर सके। सबसे दिलचस्‍प बात है कि जब कभी भी कोई अमेरिकी राष्‍ट्रपति, पाकिस्‍तान के दौरे पर पहुंचा हर बार वहां पर मिलिट्री शासक ही राज करता मिलता। ड्वाइट आइजनहावर पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति थे जो पाक के दौरे पर गए थे। रिपब्लिकन पार्टी के आइजनहावर साल 1959 में जब पाकिस्‍तान गए तो उस समय जनरल अयूब खान देश के राष्‍ट्रपति थे। पाकिस्‍तान की राजनीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो जिस तरह से मुस्‍कुराते हुए अयूब खान ने राष्‍ट्रपति स्‍वागत किया वह दुनिया का एक नया संदेश दे रहा था।

साल 2000 में क्लिंटन का दौरा

साल 2000 में क्लिंटन का दौरा

आइजनहावर के बाद लिंडन जॉनसन दूसरे अमेरिकी राष्‍ट्रपति थे जो पाक गए और 23 दिसंबर 1967 को उन्‍होंने पाक का दौरा किया था। जॉनसन का स्‍वागत कराची में हुआ था। जॉनसन के बाद रिचर्ड निक्‍सन तीसरे राष्‍ट्रपति थे जो पाकिस्‍तान गए थे। निक्‍सन ने 31 जुलाई से एक अगस्‍त 1969 तक भारत के दौरे पर थे और यहां से वह पाकिस्‍तान पहुंचे थे। एक अगस्‍त से दो अगस्‍त को निक्‍सन का स्‍वागत लाहौर में याहाया खान ने किया था। निक्‍सन के बाद बिल क्लिंटन पाकिस्‍तान के दौरे पर गए थे। क्लिंटन ने 25 मार्च 2000 को पाक का दौरा किया और राष्‍ट्रपति रफील तरार और तत्‍कालीन आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ ने उनका स्‍वागत किया था। बिल क्लिंटन भी पहले भारत के दौरे पर आए थे और फिर यहां से पाकिस्‍तान पहुंचे थे।

 पाकिस्‍तान के साथ जटिल संबंध

पाकिस्‍तान के साथ जटिल संबंध

बिल क्लिंटन 31 साल बाद पाक का दौरा करने वाले राष्‍ट्रपति बने थे। इस बीच जिमी कार्टर ने भारत का दौरा किया मगर वह पाकिस्‍तान को नजरअंदाज कर गए। कार्टर एक जनवरी 1978 को भारत आए थे और तीन जनवरी को वह देश वापस लौट गए थे। हैरी ट्रुमैन, जॉन एफ कैनेडी, जेराल्‍ड फोर्ड, जिमी कार्टर, रोनाल्‍ड रीगन, जॉर्ज बुश सीनियर और बराक ओबामा ऐसे राष्‍ट्रपति रहे जो अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्‍तान जाने से बचते रहे। ओबामा साल 2010 में पहली बार जब भारत दौरे पर आए थे तो वह उनका पहला कार्यकाल था। उसके बाद दूसरे कार्यकाल के बाद वह साल 2015 में दोबारा भारत के दौरे पर आए थे। साल 2016 में जब ओबामा अपने दूसरे कार्यकाल की समाप्ति पर थे तो व्‍हाइट हाउस की तरफ से पाक दौरे को लेकर बयान जारी किया गया था। व्‍हाइट हाउस ने कहा था कि पाकिस्‍तान के साथ 'जटिल संबंधों' की वजह से राष्‍ट्रपति का दौरा नहीं हो सका और उन्‍हें इस बात का खासा अफसोस है।

Comments
English summary
Donald Trump is coming to India but sadly no US President has visited Pakistan in last 14 year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X