क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओसामा की तरह पाकिस्‍तान में ही है दाऊद इब्राहिम, एक इंटरव्‍यू में परवेज मुशर्रफ ने किया इशारा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आतंक का सिंडकेट चलाने वाले अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसी कई खुलासे कर चुकी है। समय-समय पर एजेंसियां दवा करती रही हैं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्‍तान में ही है। लेकिन अब पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने इस बात पर लगभग मुहर सी लगा दी है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मुशर्रफ ने दाऊद के कराची में होने की बात एक तरह से मान ली है। मुशर्रफ ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मिलने के एक सवाल पर जवाब देते-देते दाऊद के बारे में पूछे गए सवाल पर बड़ा इशारा दे गए।

क्‍या कहा इंटरव्‍यू में, पहले ओसामा पर हुई बात

क्‍या कहा इंटरव्‍यू में, पहले ओसामा पर हुई बात

परवेज मुशर्रफ से एक खास बातचीत में रिपोर्ट ने ओसामा बिन लादने से जुड़ा सवाल पूछा। रिपोर्टर ने पूछा कि 'इंडिया वाले मजाक करते थे कि ओसामा को हमने (पाकिस्‍तान) छिपाया है, लेकिन उनका मजाक सच साबित हुआ। ओसामा पाकिस्‍तान के पास काकुल एकेडमी में मिला।' इस सवाल का जवाब देते हुए मुशर्रफ ने कहा कि 'मुझे इसमें शक है कि वो वहां 5 साल रहा। वो आता जाता था।' जिस पर रिपोर्टर ने कहा कि लेकिन मारा तो यहीं गया। इसपर मुशर्रफ बोले कि हां, मारा तो गया। फैमिली उसकी जरूर वहां पर रही होगी, लेकिन वो लगातार नहीं था।

दाऊद की मौजूदगी पर कर बैठे इशारा

दाऊद की मौजूदगी पर कर बैठे इशारा

इसके बाद रिपोर्टर ने मुशर्रफ से पूछा कि आपसे जब इंडिया में दाऊद के बारे में पूछा गया तो आपने कहा 'मैं झूठ नहीं बोलता हूं।'' इसपर थोड़ा संदेह होता है। पाकिस्‍तान से जब दाऊद इब्राहिम के बारे में पूछा जाता है तो जवाब मिलता है कि वो कराची या पाकिस्‍तान में नहीं है। क्‍या से सही है? इस सवाल के जवाब में मुशर्रफ ने कहा कि ''देखो, हम क्यों। अब हिंदुस्तान की बात आती है। वो दुनिया जहां की बात करते हैं और हमें खराब कहते हैं। तो हम कोई अच्छा बनकर उनकी मदद क्यों करें।

फिर एकदम से टाल गए मुशर्रफ

फिर एकदम से टाल गए मुशर्रफ

इस पर रिपोर्टर ने हंस कर कहा कि हम क्यों बताएं कि दाऊद इब्राहिम हमारे पास है। जिस पर मुशर्रफ बोले कि नहीं पता। कहां है। होगा कहीं। आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम को लेकर बुधवार को ही केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और कानून का सामना करने के लिए दाऊद को भारत लाने में वह देश रोड़े अटका रहा है। उन्‍होंने कहा कि दाऊद को पाकिस्‍तान ने शरण दे रखी है।

Comments
English summary
Dawood Ibrahim is in Pakistan, Pervez Musharraf almost confirm in an interview.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X