क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लाहौर हाई कोर्ट में हाफिज सईद के केस की सुनवाई पर क्‍यों हुआ सैफ अली खान की फिल्‍म फैंटम का जिक्र

लाहौर हाई कोर्ट ने जमात-उद-दावा के मुखिया और आतंकवादी हाफिज सईद को हिरासत में लेने पर उठाए सवाल। पंजाब सरकार से सवाल करते समय दिया बॉलीवुड की फिल्‍म 'फैंटम' का उदाहरण।

Google Oneindia News

लाहौर। लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्‍तान की पंजाब सरकार से जमात-उद-दावा (जेयूडी) मुखिया हाफिज सईद को हिरासत में लेने पर सवाल उठाया है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि किस अधिकार से हाफिज सईद को नजरबंद किया गया है। दिलचस्‍प बात है कि सवाल-जवाब के इस सिलसिले में बॉलीवुड की फिल्‍म 'फैंटम' का जिक्र किया है।

लाहौर हाई कोर्ट में हाफिज सईद के केस की सुनवाई पर क्‍यों हुआ सैफ अली खान की फिल्‍म फैंटम का जिक्र

कहीं भारत की साजिश तो नहीं

कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा कि क्‍या सरकार ने बिना ट्रायल के ही हाफिज सईद को हिरासत में ले लिया है? लाहौर हाई कोर्ट की जस्टिस सैयद काजिम रजा शम्‍सी की एक बेंच हाफिज सईद और कुछ और लोगों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इन लोगों ने एंटी-टेररिज्‍म लॉ के तहत अपनी हिरासत को चुनौती दी है। जस्टिस शम्‍सी ने कहा कि सरकार को सईद जैसे नागरिकों को बिना ट्रायल के हिरासत में लेने के बाद अपनी शक्तियों के बारे में बताना होगा। उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍म 'फैंटम' का जिक्र किया जिसमें सईद को एक विलेन के तौर पर दिखाया गया था। जज ने कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि क्‍या पाकिस्‍तानी नागरिकों के खिलाफ कोई अंतराष्‍ट्रीय साजिश हो रही है। 30 जनवरी को पाकिस्‍तान की सरकार ने सईद और जेयूडी के चार और फलाह-ए-इंसानियत (एफआईएफ) के नेताओं को नजरबंद किया था। इन सभी को पाकिस्‍तान के एंटी-टेररिज्‍म लॉ के तहत हिरासत में लिया गया था।

पहले भी फैंटम से डर गया था हाफिज

वर्ष 2015 में जब बॉलीवुड डायरेक्‍टर कबीर खान की फिल्‍म हाफिज सईद रिलीज होने वाली थी उस समय हाफिज सईद अजीब तरह से बेचैन थी। तब वह इस फिल्‍म पर बैन के लिए लाहौर कोर्ट तक पहुंच गया था। उसने कोर्ट में एक
याचिका दायर की थी जिसमें हाफिज सईद ने याचिका में कोर्ट से मांग की थी 'फैंटम' को पाकिस्‍तान में रिलीज न होने दिया जाए। फिल्‍म 26/11 हमलों पर बनी थी। इसमें दिखाया गया था कि हाफिज सईद ने कैसे आईएसआई के साथ
मिलकर इस पूरे हमले की साजिश रची थी। सईद का कहना था कि इस फिल्‍म में जो कुछ भी दिखाया गया है भारत का मकसद उसके जरिए पाक के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने का है।

Comments
English summary
The Lahore high court in Pakistan sought to know under what authority it had detained the Lashkar-e-Tayiba and Jamaat-ud-Dawa chief Hafiz Saeed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X