क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर मसले पर चीन, पाकिस्‍तान के साथ, शांति की कोशिशों का श्रेय भी इस्‍लामाबाद को

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने कश्‍मीर के मुद्दे पर अपने पुराने रुख में परिवर्तन किया है। चीन ने अब साफ तौर पर कहा है कि इस मुद्दे पर वह पाकिस्‍तान के साथ है। चीन की ओर से यह नया बयान ऐसे समय में आया है जब उसने यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित करने वाले प्रस्‍ताव में टेक्निकल होल्‍ड लगा दिया था। चीन ने चौथी बार ऐसा किया था और उसके इस कदम से भारत पहले ही निराश है। अब बीजिंग से कश्‍मीर पर आया नया बयान न सिर्फ निराशा बढ़ाने वाला है बल्कि सिरदर्द भी बढ़ाने वाला नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें-मसूद अजहर पर सुबूत मांगने वाले चीन ने 13,000 'आतंकियों' को किया अरेस्‍ट यह भी पढ़ें-मसूद अजहर पर सुबूत मांगने वाले चीन ने 13,000 'आतंकियों' को किया अरेस्‍ट

पाक विदेश मंत्री बोले पाक के हालात

पाक विदेश मंत्री बोले पाक के हालात

मंगलवार को पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बीजिंग में थे। यहां पर उन्‍होंने अपने चीनी समकक्ष वांग वाई से मुलाकात में कश्‍मीर का मुद्दा उठाया। हाई लेवल द्विपक्षीय वार्ता में कुरैशी ने कश्‍मीर के हालातों को 'तेजी से चिंताजनक' होने वाला बताया। साथ ही चीन ने अनुरोध किया कि वह कश्‍मीर पर अपनी नीति पर दोबारा विचार करे। इसके बाद दोनों नेताओं ने ज्‍वॉइन्‍ट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में वांग वाई ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के साथ तनाव कम करने की दिशा में किए गए प्रयासों का श्रेय पाकिस्‍तान को दिया और उसकी तारीफ की। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले को पाक स्थित आतंकी संगठन जैश ने अंजाम दिया था।

हमेशा रहेगा पाकिस्‍तान को समर्थन

हमेशा रहेगा पाकिस्‍तान को समर्थन

वांग ने इसके बाद पाकिस्‍तान के लिए चीन के समर्थन की बात दोहराई। वांग ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दुनिया और इस क्षेत्र में किस तरह से चीजें बदलती हैं, चीन हमेशा आजादी और क्षेत्रीय अखंडता और सम्‍मान के लिए पाकिस्‍तान का समर्थन करता रहेगा। ' वांग ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय पाकिस्‍तान पर आतंकियों पर एक्‍शन लेने के लिए दबाव डाल रहा है। वांग ने कहा कि चीन हमेशा से इस बात पर यकीन करता आया है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता दोनों देशों के हितों में है और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय भी यही चाहता है।

पाक की कोशिशों की सराहना

पाक की कोशिशों की सराहना

वांग ने कहा कि चीन हालातों को सामान्‍य करने के लिए पाकिस्‍तान की ओर से की गईं कोशिशों की सराहना करता है। साथ ही वह पाक और भारत से संयम बरतने की भी अपील करेगा। वांग के मुताबिक भारत और पाक को अपने मतभेदों को बातचीत और शांति के दूसरे उपायों से सुलझाने चाहिए। वांग के मुताबिक चीन और पाक के रिश्‍ते हमेशा मजबूत रहेंगे।

चीनी मीडिया के सामने कश्‍मीर का रोना

चीनी मीडिया के सामने कश्‍मीर का रोना

कुरैशी ने इस दौरान प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि कश्‍मीर के हालातों पर उन्‍होंने वांग से विस्‍तार से चर्चा की। कुरैशी की मानें तो उन्‍होंने भारत की तरफ से कश्‍मीर में होने वाले मानवाधिकार हनन का जिक्र किया है। कुरैशी ने यहां पर दावा किया कि पाक, भारत के साथ बातचीत का इच्‍छुक है और वह चाहता है कि मतभेद खत्‍म हो जाएं।

Comments
English summary
Pakistan's foreign minister Shah Mahmood Qureshi was in Beijing and he raised Kashmir issue in talks with his Chinese counterpart.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X