क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान जाएंगे चीन के फाइटर जेट जे-10, नेशनल डे के मौके पर भरेंगे उड़ान

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। 23 मार्च को पाकिस्‍तान का नेशनल डे है और इस मौके पर राजधानी इस्‍लामाबाद में मिलिट्री परेड का आयोजन किया जाएगा। नेशनल डे के मौके पर दोस्‍त चीन की ओर से खास तोहफा पाक को दिया जा रहा है। चीनी एयरफोर्स की तरफ जे-10 फाइटर जेट्स यहां पर हिस्‍सा लेंगे। इस मौके पर यूं तो सऊदी अरब और टर्की की सेनाएं भी हिस्‍सा लेंगी लेकिन चीनी सेना की मौजूदगी दोनों देशों की करीबियों का नया उदाहरण है। वहीं मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्‍मद इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे। चीनी मीडिया की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़ें-कश्‍मीर मसले पर चीन ने बदला पैंतरा, पाक का दिया साथ यह भी पढ़ें-कश्‍मीर मसले पर चीन ने बदला पैंतरा, पाक का दिया साथ

 पहुंची पाक एयरफोर्स की टीम

पहुंची पाक एयरफोर्स की टीम

ग्‍लोबल टाइम्‍स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स (पीएलएएएफ) की बाई एक्रोबैटिक टीम समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए शनिवार को पाकिस्‍तान पहुंच चुकी है। शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में रिसर्च फेलो हू झियोंग ने बताया है कि चीन अपने फाइटर जेट्स को पाकिस्‍तान भेजकर, दोनों देशो की मजबूत दोस्‍ती का प्रदर्शन करना चाहता है। साथ ही चीन, पाक को यह बता देना चाहता है कि वह‍ हमेशा उसका 'ऑल वेदर फ्रेंड' रहेगा। हाल ही में चीन ने ऐलान किया है कि वह जेएफ-17 फाइटर जेट को अपग्रेड करेगा। इस जेट का प्रोडक्शन दोनों देश मिलकर कर रहे हैं।

पाकिस्‍तान के पास कई हथियार चीन के

पाकिस्‍तान के पास कई हथियार चीन के

पाकिस्‍तान, चीन की ओर से दिए गए कई हथियारों को ऑपरेट करता है। जे-10 की फ्लाइट परफॉर्मेंस के बाद चीनी विशेषज्ञ मान रहे हैं परेड में कुछ और चीनी सैन्‍य साजों-सामान देखने को मिल सकते हैं। पाकिस्‍तान की एयरफोर्स चीन का अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट जेडडीके-03 ऑपरेट करती है। इसके अलावा पाक सेना के पास मौजूद एमबीटी-2000 टैंक्‍स भी चीन में बने हैं और इन्‍हें पाक सेना में अल-खालिद नाम मिला हुआ है। इसके अलावा चीन की एचजे-8 एंटी-टैंक मिसाइल और एफएम-90 एयर डिफेंस मिसाइल भी पाकिस्‍तान को मिली हुई है।

तनाव के बीच चीनी जेट पाक में

तनाव के बीच चीनी जेट पाक में

चीन ऐसे समय में पाकिस्‍तान के नेशनल डे पर हिस्‍सा ले रहा है जब पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के साथ रिश्‍ते तनावपूर्ण बने हैं। इस हमले को पाक स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने अंजाम दिया था। लेकिन पिछले दिनों चीन ने यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित करने वाले प्रस्‍ताव में टेक्निकल होल्‍ड लगा दिया था। चीन ने चौथी बार ऐसा किया था और उसके इस कदम से भारत पहले ही निराश है।

2015 में जिनपिंग बोले छोटे भाई का घर

2015 में जिनपिंग बोले छोटे भाई का घर

साल 2015 में चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग, नेशनल डे की परेड में मुख्‍य अत‍िथि थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि पाकिस्‍तान आना बिल्‍कुल वैसा ही है जैसा अपने छोटे भाई के घर जाना। उनके इस बयान को दोनों देशों के रिश्‍तों के लिए काफी अहम माना गया था। पाक पीएम इमरान के लिए भी पहला मौका होगा जब वह नेशनल डे परेड में देश को संबोधित कर सकते हैं।

Comments
English summary
China and Saudi Arabia's fighter jets to take part in Pakistan's National Day parade on 23rd March.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X