क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंद्रयान-2: पाकिस्‍तान आर्मी के मेजर जनरल गफूर गणित में लड़खड़ाए, मून मिशन की लागत में कर गए 100 गुना इजाफा

Google Oneindia News

रावलपिंडी। पाकिस्‍तान आर्मी के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर इस इस चंद्रयान-2 की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। आसिफ गफूर से पहले पाक के साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी मिनिस्‍टर फवाद चौधरी भी भारत के मून मिशन की वजह से जमकर ट्रोल हुए हैं। मेजर जनरल गफूर ने ट्विटर पर चंद्रयान-2 की लागत में एक दो नहीं बल्कि पूरे 100 गुना इजाफा कर डाला है। मेजर जनरल गफूर पाक मिलिट्री की मीडिया विंग, आईएसपीआर के मुखिया हैं।

900 अरब का चंद्रयान-2

900 अरब का चंद्रयान-2

मेजर जनरल आसिफ गफूर शनिवार को चंद्रयान-2 को मिली आंशिक असफलता को लेकर ट्वीट कर रहे थे। वह इस कदर आलोचना में मशगूल थे कि उन्‍हें अंदाजा ही नहीं लग पाया कि उनका अनुमान कितना गलत साबित होने वाला है। गफूर ने ने पर्सनल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'भारत सरकार ने चंद्रयान-2 से संपर्क टूटने के बाद करीब 900 अरब रुपए का नुकसान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में संपर्क टूटने से कितना नुकसान हुआ? बहुत ज्यादा, सिर्फ पैसों का ही नहीं!! इंशा अल्लाह!

जमकर हुए ट्रोल

गफूर के ट्वीट करते ही उन्‍हें ट्रोल करने का सिलसिला शुरू हो गया। भारत के दूसरे मून मिशन चंद्रयान-2 का कुल बजट 973 करोड़ रुपए है और आसिफ गफूर इसे 900 अरब बता रहे हैं और यह असल लागत ये यानी 100 गुना ज्यादा है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने मेजर गफूर की इस गलती का पूरा फायदा उठाया और उन्‍हें जमकर ट्रोल किया। कुछ लोग उन्‍हें यह बताने से भी पीछे नहीं छूटे कि मिलियन और बिलियन डॉलर में बहुत अंतर होता है।

फवाद चौधरी को बताई गई असलियत

फवाद चौधरी को बताई गई असलियत

इससे पहले सात सितंबर को भी पाकिस्‍तान के साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी मिनिस्‍टर फवाद चौधरी को भी ट्रोल किया गया था। फवाद की नवंबर 2013 की एक ट्वीट का स्‍क्रीन शॉट वायरल हो रहा था। इस स्‍क्रीन शॉट में उनका नवंबर 2013 का उनका एक ट्वीट पढ़ा जा सकता था। फवाद ने लिखा था कि पाकिस्‍तान दुनिया में बेस्‍ट सुसाइड बॉम्‍बर्स तैयार कर सकता है। इसके बाद फवाद रविवार को सारा दिन ट्रोलस के निशाने पर रहे। फवाद जो चंद्रयान-2 को लेकर भारत पर निशाना साध रहे थे यूजर्स उन्‍हें उनकी पुरानी ट्वीट के जरिए पाक की असलियत बताने में लगे थे।

Comments
English summary
Chandrayaan 2: Pakistan army's spokesperson Asif Ghafoor overstates mission cost by 100 times.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X