क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चार्टर प्‍लेन नही कतर एयरवेज की फ्लाइट से अमेरिका की यात्रा करेंगे पाकिस्‍तान पीएम इमरान खान

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। कैश क्रंच से जूझते पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने अमेरिकी दौरे से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्‍तान के अखबार द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक खर्चों पर लगाम लगाने के मकसद से इमरान खान अमेरिका, चार्टर प्‍लेन से नहीं बल्कि कमर्शियल फ्लाइट से जाएंगे। आपको बता दें कि इमरान का अमेरिकी दौरा 22 जुलाई से शुरू हो रहा है और वह 21 जुलाई को रवाना होंगे। पिछले वर्ष सत्‍ता संभालने के बाद यह इमरान का पहला अमेरिका दौरा है।

करीबी ने ट्वीट कर दी जानकारी

इमरान के करीबी नईमुल हक ने गुरुवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हक ने ट्वीट किया और लिखा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान कतर एयरवेज से वॉशिंगटन जाएंगें।' 22 जुलाई को व्‍हाइट हाउस में इमरान की मुलाकात अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से होगी। इमरान, अमेरिका के साथ अपने रिश्‍तों को बेहतर करने के मकसद से इस दौर पर जा रहे हैं। इमरान ने पिछले वर्ष अगस्‍त में सत्‍ता संभाली थी और तब से ही उन्‍होंने जनता से वादा किया था कि वह सरकारी खर्चों पर लगाम लगाएंगे और पुरानी सरकारों की तरह खर्च नहीं करेंगे।

पहली बार करेंगे कमर्शियल प्‍लेन से यात्रा

पहली बार करेंगे कमर्शियल प्‍लेन से यात्रा

यह पहला मौका है जब पीएम इमरान, चार्टर प्‍लेन की जगह कमर्शियल फ्लाइट से आधिकारिक दौरे पर जाएंगे। इससे पहले इमरान जब मलेशिया और यूएई के दौरे पर गए थे तो उस समय उन्‍होंने चार्टर प्‍लेन का प्रयोग किया था। नईमुल हक ने दावा किया कि जब पूर्व पीएम नवाज ने साल 2015 में अमेरिका का दौरा किया था तो उनके उस दौरे पर 460,000 अमेरिकी डॉलर का खर्च आया था। वहीं इमरान के इस अमेरिकी दौरे की लागत बस 60,000 डॉलर है।

महंगे होटल की जगह राजदूत का घर

महंगे होटल की जगह राजदूत का घर

इमरान ने अमेरिका दौरे पर वॉशिंगटन के महंगे होटलों से दूरी बनाने का मन बनाया है। पिछले दिनों खबर आई थी कि इमरान खान, वॉशिंगटन में पाकिस्‍तान के राजदूत असद मजीद खान के घर पर रुकेंगे। पाक पीएम ने यह फैसला खर्च कम करने के मकसद से लिया है। हालांकि उनके इस फैसले का न तो यूएस सीक्रेट सर्विस और न ही वॉशिंगटन शहर के प्रशासन ने कोई समर्थन किया है। उन्‍होंने इस आइडिया को अनुचित माना है। जैसे ही वॉशिंगटन में कोई विदेशी राष्‍ट्राध्‍यक्ष या कोई मेहमान आता है तो सीक्रेट सर्विस एजेंट्स उसे अपनी सुरक्षा निगरानी में ले लेते हैं।

दूतावास में मीटिंग

दूतावास में मीटिंग

वॉशिंगटन में पाक राजदूत का घर ऐसी लोकेशन पर है जहां पर आसपास दर्जन भी दूतावास है जिसमें भारत, टर्की और जापान जैसे देशों के दूतावास शामिल हैं। इमरान अपने दौरे पर अमेरिकी अधिकारियों, सांसदों और मीडिया के अलावा थिंक टैंक्‍स के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। राजदूत का घर इतना बड़ा नहीं है कि वहां पर इतनी मीटिंग्‍स हो सकें। ऐसे में इमरान पाकिस्‍तान के दूतावास इन मीटिंग्‍स को आयोजित करेंगे। मीटिंग्‍स के लिए वह वॉशिंगटन के व्‍यस्‍त समय में यात्रा करेंगे।

Comments
English summary
Cash strapped Pakistan's PM Imran Khan to fly on commercial flight to US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X