
पाक की नापाक हरकत को BSF ने किया नाकाम, चोरी-छुपे सीमापार कर रहे 4 पाकिस्तानी गिरफ्तार, 10 नौकाएं भी जब्त
नई दिल्ली, 7 जुलाईः सीमा सुरक्षा बल(BSF) ने पाकिस्तान की नापाक हरकत को एक बार फिर से नाकाम कर दिया है। बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार को गुजरात में भारतीय समुद्री सीमा पार करते हुए 4 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उनके पास से 10 नौकाएं भी जब्त की गई हैं।

तस्वीर- एएनआई
अधिकारियों ने बताया, कच्छ के 'हरामी नाला' क्षेत्र के पास से चारों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता के मुताबिक, एक विशेष घात दल ने सीमा स्तंभ संख्या 1165 और 1166 के बीच कुछ आवाजाही देखी। इसके बाद जवान सतर्क हो गए और उन्होंने घुसपैठ की कोशिश कर रहे मछुआरों को धर दबोचा।
अधिकारियों ने बताया पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है। बीएसएफ के गश्ती दल ने यह पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी कोई और नाव भारतीय जल सीमा में प्रवेश कर गई है।
जर्मनी को पुतिन से पंगा लेना पड़ा महंगा, रूस ने सप्लाई चेन काटी तो चौपट होने लगे उद्योग, मचा हड़कंप