क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान सेना के खिलाफ लिखने वाले 22 साल के ब्‍लॉगर मोहम्‍मद बिलाल की हत्‍या

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में 22 वर्ष के एक ब्‍लॉगर और जर्नलिस्‍ट मोहम्‍मद बिलाल खान की हत्‍या कर दी गई है। बिलाल खान को पाकिस्‍तान आर्मी और इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई का मुखर आलोचक माना जाता था। वह हमेशा आईएसआई और सेना की नीतियों को लेकर सवाल उठाते रहते थे। पाकिस्‍तान के अखबार द डॉन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात हमलावरों ने रविवार को उनकी हत्‍या कर दी। बिलाल के ट्विटर पर 16,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे और अगर उनके यू-ट्यूब चैनल की बात करें तो यह संख्‍या 48,000 थी। फेसबुक पर उन्‍हें 22,000 से ज्‍यादा लोग फॉलो करते थे।

muhammd bilal khan

रविवार रात बेदर्दी से हुई हत्‍या

रविवार रात वह अपने एक दोस्‍त के साथ थे तभी उनके पास एक फोन आया और वह पास के जंगल में चले गए थे। डॉन ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। एसपी सद्दार मलिक की मानें तो संदिग्‍ध ने बिलाल की हत्‍या खंजर से की है और फिर उसके बाद उन पर गोलियां भी चलाईं। खान के दोस्‍त इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक‍ सोशल एक्टिविस्‍ट होने के अलावा बिलाल फ्रीलांस जर्नलिस्‍ट भी थे। उनकी हत्‍या के बाद से सोशल मीडिया पर #Justice4MuhammadBilalKhan ट्रेंड कर रहा है। कई ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि पाकिस्‍तान आर्मी और आईएसआई की आलोचना करने की वजह से बिलाल की हत्‍या की गई है। एक यूजर ने लिखा है, 'पाकिस्‍तानी एक्टिविस्‍ट और जर्नलिस्‍ट मोहम्‍मद बिलाल खान की इस्‍लामाबाद में रविवार रात हत्‍या कर दी गई है। खान का ताकतवर मिलिट्री और इसकी शरारती आईएसआई एजेंसी की आलोचना के लिए जाना जाता है।' बिलाल के पिता अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि उनके शरीर पर किसी धारदार औजार के निशान थे। पुलिस ने एंटी-टेररिज्‍म एक्‍ट के तहत बिलाल की हत्‍या का केस दर्ज किया है।

Comments
English summary
22-year-old blogger and journalist Muhammad Bilal Khan, known for criticising Pakistan army, hacked to death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X