क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नेताओं और मीडिया का पता नहीं, भारत-पाकिस्तान के लोग जंग नहीं चाहते'

By Rizwan
Google Oneindia News

इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच आज संसद के संयुक्त सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जमकर भारत पर आरोप लगाए वहीं पाकिस्तान के युवा नेता बुलावल भुट्टो ने अपनी सभाओं और सोशल मीडिया के जरिए कहा कि अमन ही सही रास्ता है जंग नहीं।

bilawal


कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवानों की शहादत के बाद भारत और पाकस्तान के बीच तनाव है। एक दोनों ही देशों में विपक्ष की पार्टियां अपनी सरकारों के साथ खड़े होने की बात बार-बार दोहरा रहे हैं।

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री बोले, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं है एकमात्र विकल्पश्रीलंकाई प्रधानमंत्री बोले, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं है एकमात्र विकल्प

पाकिस्तान में भी विपक्षी पार्टियां भारत के खिलाफ नवाज शरीफ को समर्थन की बात कह रही हैं। इस सबके बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चैयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध को किसी भी मसले का हल नहीं है।

बिलावल ने नवाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने नवाज के परिवार के लोगों के पनामा पेपर लीक में नाम होने को लेकर उनसे सवाल किए। साथ ही उनको विदेश नीति के मामले में नाकामयाब बताया।

बिलावल ने कहा कि 1971 में उनके नाना ने अपनी नीति की बदैलत हजारों युद्धबंदियों को छुड़ाया और भारत के कब्जे से जमीन भी वापस ली। बिलावल ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर नवाज पूरी तरह फेल हैं।

ट्विटर पर वीडियो शेयर कर बताया जंग का अंजाम

बिलावल ने कहा कि हल सिर्फ और सिर्फ बातचीत से निकल सकता है। जंग के जरिए मामले को नहीं निपटाया जा सकता। उन्होंने जंग जैसे हालात बना देने को लेकर भी अपनी सरकार को घेरा।

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर डैम बनाकर उसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा चीनतिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर डैम बनाकर उसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा चीन

ट्विटर पर बिलावल ने लिखा कि नहीं पता दुनिया के देश क्या चाहते हैं, कोई फर्क नही पड़ता कि मीडिया और राजनेता क्या चाहते हैं लेकिन इतना तय है कि भारत और पाकिस्तान की अवाम जंग नहीं चाहती।

बिलावल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें युद्ध से तबाह सीरिया का एक बच्चा अपने हालात बता रहा है कि कैसे वो कूड़े से ढूंढ़-ढूंढ़ कर खाना खाते हैं, और भूख में घास तक चबा लेते हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि भारत और पाकिस्तान देखें जंग कैसा होता है।

Comments
English summary
Bilawal Bhutto Zardari slams Nawaz Sharif over Kashmir issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X