क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान की बेटी ने उठाए इस कानून पर सवाल, क्‍या होगा बदलाव?

बख्तावर भुट्टो ने ट्वीट करके एहतराम-ए-रमजान कानून पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि लोगों की इस हास्यास्पद कानून की वजह से मौत हो रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी ने रमजान में सार्वजनिक रूप से खाने-पीने पर तीन महीने जेल की सजा वाले एहतराम-ए-रमजान कानून पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि देश में जहां आतंकी हमला करते हैं, लोगों को मारते हैं फिर भी उन पर कार्रवाई नहीं होती है, जबकि रमजान में पानी पीने पर तीन महीने जेल की सजा का कानून गलत है।

बख्तावर भुट्टो ने ट्वीट के जरिए खड़े किए सवाल

1981 के कानून में हुआ है संशोधन

1981 के कानून में हुआ है संशोधन

बख्तावर भुट्टो ने ट्वीट करके एहतराम-ए-रमजान कानून पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि लोगों की इस हास्यास्पद कानून की वजह से मौत हो रही है। उन्हें हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से गुजरना पड़ता है। इस कानून के सभी लोग योग्य नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये इस्लाम नहीं है। बख्तावर भुट्टो, पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी हैं। बता दें कि एहतराम-ए-रमजान कानून 1981 में जिया उल हक के जमाने का है। इस कानून को हाल ही में और भी सख्त किया गया है, इसमें मौद्रिक दंड बढ़ाया गया है।

मलाला के स्कूल में आतंकी हमले का किया जिक्र

मलाला के स्कूल में आतंकी हमले का किया जिक्र

बख्तावर भुट्टो ने इस कानून पर सवाल खड़े करते हुए मलाला के स्कूल में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां स्कूली बच्चों के स्कूल में आतंकी हमला करते हैं, बच्चों को मारते हैं फिर भी पकड़े नहीं जाते और खुला घूमते हैं लेकिन रमजान के दिन अगर पानी पीते हैं तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है। बता दें कि इसी हफ्ते पाकिस्तानी संसद ने रमजान के महीने को लेकर अपने 1981 के कानून में बदलाव करते हुए जेल की सजा के साथ 500 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

एहतराम-ए-रमजान कानून में संशोधन पर उठाए सवाल

एहतराम-ए-रमजान कानून में संशोधन पर उठाए सवाल

इसके अलावा नए कानून में रमजान के दौरान कानून को तोड़ने वाले होटलों और रेस्तरां पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं कानून में बदलाव के बाद अगर कोई टीवी चैनल और सिनेमा हॉल ये कानून तोड़ते हैं तो उन पर 50 हजार रुपये या उससे भी ज्यादा का जुर्माना लगाया जा सकता है।

बख्तावर भुट्टो के भाई बिलावल भुट्टो पीपीपी के हैं अध्यक्ष

बख्तावर भुट्टो के भाई बिलावल भुट्टो पीपीपी के हैं अध्यक्ष

बख्तावर भुट्टो ने आगे कहा कि रोजा रखना इस्लाम के पांच बुनियादी सिद्धांतों में से एक है, ये बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इसमें ये नहीं है कि आप ऐसा नहीं करने वालों को गिरफ्तार कर लें, उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। ये इस्लाम में कहीं नहीं लिखा है। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के तीन बच्चों में बख्तावर भुट्टो भी एक हैं। बख्तावर भुट्टो के भाई बिलावल भुट्टो पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष हैं। बख्तावर भुट्टो ने जो ट्वीट किए हैं वो इस प्रकार है...

<strong>इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक का अपमान, फोन किया जब्त</strong>इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक का अपमान, फोन किया जब्त

{promotion-urls}

Comments
English summary
Benazir Bhutto daughter slams Pakistan Ramzan law that prescribes jail for not fasting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X